×

स्थापना दिवस... आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के नवाचारों की दिखेगी झलक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस और अभ्युदय दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। वहीं बैठक में जानकारी दी गई कि भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल प्रस्तुति देंगे।

By: Arvind Mishra

Oct 13, 20252:32 PM

view11

view0

स्थापना दिवस... आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के नवाचारों की दिखेगी झलक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगामी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह एवं अभ्युदय मध्यप्रदेश के आयोजन की तैयारियों की मंत्रालय में समीक्षा बैठक की।

  • उद्योग और रोजगार वर्ष थीम पर मनेगा स्थापना दिवस
  • भोपाल में पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल देंगे प्रस्तुति
  • सीएम मोहन यादव ने तैयारियों की ली समीक्षा बैठक

भोपाल। स्टार समाचार वेब

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस और अभ्युदय दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। वहीं बैठक में जानकारी दी गई कि भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल प्रस्तुति देंगे। वे श्रीकृष्ण भक्ति पदों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही विरासत से विकास थीम पर शानदार ड्रोन शो और आतिशबाजी भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे। सीएम ने कहा कि एक नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस इस बार उद्योग और रोजगार वर्ष की थीम पर मनाया जाएगा। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्थापना दिवस समारोह में आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की दिशा में हुए नवाचारों और विशेष गतिविधियों का प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया जाए। सीएम ने कहा- रोजगार के मंदिर हैं उद्योग की भावना के साथ-साथ कौशल उन्नयन, तकनीकी शिक्षा, उद्यमशीलता के विकास और युवाओं को आत्मनिर्भरता से जोड़ने वाली गतिविधियों को कार्यक्रमों में आकर्षक रूप से शामिल किया जाए।

प्रदेशभर में होंगे कार्यक्रम

सीएम ने निर्देश दिए कि आयोजन में प्रदेश की धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियों से अर्थव्यवस्था में आई गतिशीलता पर भी प्रस्तुतीकरण किया जाए। भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह के साथ-साथ सभी जिलों और संभागीय मुख्यालयों पर भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर 2 और 3 नवंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाल परेड ग्राउंड पर महान नाट्य सम्राट विक्रमादित्य की प्रस्तुति होगी।

जीएडी ने जारी किए निर्देश

सामान्य प्रशासन विभाग सभी जिलों के कलेक्टरों और संभागायुक्तों को तैयारी के निर्देश जारी कर चुका है। जिला स्तर पर भी स्थापना दिवस के अवसर पर विविध सांस्कृतिक और नवाचार आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उद्यमियों को करेंगे सम्मानित

सीएम ने कहा- पूरे प्रदेश में 21 अक्टूबर को गोवर्धन पर्व लोक अनुष्ठान और सांस्कृतिक परंपराओं के अनुसार मनाया जाए। आयोजन में गौशालाओं तथा पशुपालकों को विशेष रूप से सहभागी बनाया जाए। इसके साथ ही गोवर्धन पर्व पर पशुपालन तथा दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां दर्ज करने और नवाचार करने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया जाए।

COMMENTS (0)

RELATED POST

हाईकोर्ट पर टिप्पणी कर फंसे IAS संतोष वर्मा: सवर्ण संगठनों ने किया CM हाउस घेराव का ऐलान

हाईकोर्ट पर टिप्पणी कर फंसे IAS संतोष वर्मा: सवर्ण संगठनों ने किया CM हाउस घेराव का ऐलान

अजाक्स अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा ने सिविल जज चयन में हाईकोर्ट पर एससी-एसटी उम्मीदवारों को रोकने का गंभीर आरोप लगाया। उनके विवादित बयानों के खिलाफ 14 दिसंबर को सवर्ण समाज ने मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी की है।

Loading...

Dec 11, 20253:15 PM

मध्यप्रदेश... मऊगंज से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश... मऊगंज से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे तीन लोगों की मौत

रामनगरी अयोध्या में गुरुवार की भोर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रीवा से अयोध्या भगवान राम के दर्शन के जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई, जिससे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

Loading...

Dec 11, 202510:56 AM

रीवा–मऊगंज के 75 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों पर ताला लगने का संकट: मान्यता नवीनीकरण न कराने पर बंद हो सकती हैं कक्षाएँ, 15 दिसंबर से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

रीवा–मऊगंज के 75 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों पर ताला लगने का संकट: मान्यता नवीनीकरण न कराने पर बंद हो सकती हैं कक्षाएँ, 15 दिसंबर से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

रीवा और मऊगंज जिले के 75 हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों की मान्यता इस वर्ष समाप्त हो रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने 15 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि तय की है, और यदि निर्धारित समयसीमा में नवीनीकरण पूरा नहीं किया गया तो इन स्कूलों पर ताला लग सकता है।

Loading...

Dec 10, 202510:43 PM

इंडिगो संकट का रीवा एयरपोर्ट पर असर: नई हवाई सेवा शुरू होने से पहले नहीं पहुंचा स्टाफ, सिर्फ उपकरण व सामान पहुँचा—22 दिसंबर की उड़ानें फिलहाल तय समय पर

इंडिगो संकट का रीवा एयरपोर्ट पर असर: नई हवाई सेवा शुरू होने से पहले नहीं पहुंचा स्टाफ, सिर्फ उपकरण व सामान पहुँचा—22 दिसंबर की उड़ानें फिलहाल तय समय पर

देशभर में इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने और DGCA के नए नियमों से उत्पन्न संकट का असर अब रीवा एयरपोर्ट पर भी दिखने लगा है। 22 दिसंबर से शुरू होने वाली नई हवाई सेवा के लिए स्टेशन सेटअप होना था, लेकिन अभी तक इंडिगो का स्टाफ रीवा नहीं पहुंच पाया है, केवल सामान भेजा गया है। हालांकि निर्धारित तारीख पर हवाई सेवा शुरू करने में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दूसरी ओर, इंडिगो अव्यवस्था के कारण रीवा–दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने से मौजूदा उड़ानों को अप्रत्याशित फायदा मिला है।

Loading...

Dec 10, 20259:39 PM

चलती बस में जीवन की जंग जीत गई मानवता: मझौली की नर्सिंग टीम ने जंगल मार्ग पर कराया सुरक्षित प्रसव, माँ और नवजात दोनों स्वस्थ—साहस, सेवा और संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण

चलती बस में जीवन की जंग जीत गई मानवता: मझौली की नर्सिंग टीम ने जंगल मार्ग पर कराया सुरक्षित प्रसव, माँ और नवजात दोनों स्वस्थ—साहस, सेवा और संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण

सीधी जिले की मझौली स्वास्थ्य टीम की पांच नर्सें उस समय देवदूत बनकर सामने आईं जब जंगल के बीच चलती बस में सवार गर्भवती महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जोखिम भरी स्थिति को समझते हुए स्टाफ नर्स अंजली गुप्ता और नेहा साकेत ने बिना समय गंवाए बस में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई। सीमित संसाधनों के बीच लिया गया उनका त्वरित निर्णय और साहसिक कदम पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। मां और नवजात की स्थिति पूरी तरह स्वस्थ है।

Loading...

Dec 10, 20258:57 PM