×

चेहरे पर आ गई हैं झुर्रियां तो रात में लगा लें नेचुरल चीजों से बनी क्रीम, जल्द ही दिखने लगेगा असर

हर काई सुंदर और जवां दिखना चाहता है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ शरीर में कोलेजन कम होने लगता है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है और त्वचा ढीली पड़ जाती है। स्किन की चमक कम होने लगती है। आजकल मार्केट में कोलेजन बढ़ाने वाली क्रीम और सीरम मिलते हैं।

By: Manohar pal

Aug 21, 20256:22 PM

view16

view0

चेहरे पर आ गई हैं झुर्रियां तो रात में लगा लें नेचुरल चीजों से बनी क्रीम, जल्द ही दिखने लगेगा असर

हर काई सुंदर और जवां दिखना चाहता है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ शरीर में कोलेजन कम होने लगता है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है और त्वचा ढीली पड़ जाती है। स्किन की चमक कम होने लगती है। आजकल मार्केट में कोलेजन बढ़ाने वाली क्रीम और सीरम मिलते हैं।

जिनसे एजिंग को कम किए जाने का दावा किया जाता है। हालांकि ये क्रीम काफी महंगी होती है। ऐसे में आप घर में कुछ चीजों से नेचुरल कोलेजन क्रीम बना सकते हैं। हम आपको चुकंदर, कॉर्नस्टार्च और गुलाबजल से कोलेजन बूस्टर नाइट क्रीम बनाने का तरीका बता रहे हैं। इसे लगाने से झुर्रियां गायब हो जाएंगी।

घर में कैसे बनाएं कोलेजन क्रीम
इस क्रीम को बनाने के लिए 1 चुकंदर को छील लें और कद्दूकस करके रस निकाल लें। अब एक पैन लें उसमें चुकंदर का रस डालें और इसमें 1 बड़ा चम्मच कॉर्नस्टार्च और 70े’ गुलाब जल मिला लें। तीनों चीजों को क्रीम जैसा होने तक उबालें। 2 चम्मच अलसी को 1 कप पानी में उबालें और जेल जैसा बनने पर बंद कर दें। अब तैयार क्रीम में अलसी का जेल मिलाएं। इसमें  1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल और कुछ बूंदें जोजोबा तेल की मिलाकर शेक करें। कोलेजन बढ़ाने वाली नेचुरल क्रीम बनकर तैयार है। आप इसे किसी कंटेनर में भरकर रख लें और हफ्तेभर इस्तेमाल करें।

कैसे लगाएं नाइट क्रीम
इस क्रीम को लगाने से पहले चेहरे को धो लें। थोड़ी क्रीम हाथ पर निकालें और हल्के हाथों से ऊपर की तरह मसाज करते हुए क्रीम को पूरे चेहरे पर लगाएं। सुबह गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा पर नेचुरल ग्लो आने लगेगा और झुर्रियां भी कम होने लगेंगी।

कितनी फायदेमंद है चुकंदर की क्रीम
चुकंदर स्किन में नेचुरली कोलेजन बढ़ाने का काम करता है। इसमें विटामिन C पाया जाता है। साथ ही अलसी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है। गुलाब जल त्वचा का स्रऌ बैलेंस करता है। बादाम और जोजोबा तेल में विटामिन ई, विटामिन ए और विटामिन डी होता है। 

ये क्रीम नेचुरल चीजों से बनी है, लेकिन फिर भी इसे चेहरे पर लगाने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर कर लें। अगर किसी तरह की कोई एलर्जी या इरिटेशन हो तो क्रीम को फेस पर लगाने से बचें।

COMMENTS (0)

RELATED POST

सर्दियों में प्यास न लगे तब भी पिएं पर्याप्त पानी, वरना किडनी और लीवर को हो सकता है गंभीर नुकसान

सर्दियों में प्यास न लगे तब भी पिएं पर्याप्त पानी, वरना किडनी और लीवर को हो सकता है गंभीर नुकसान

सर्दियों में प्यास कम लगती है लेकिन पानी कम पीना किडनी और लीवर के लिए खतरनाक हो सकता है। जानिए सर्दियों में पानी पीना क्यों है जरूरी और कितनी मात्रा सही है।

Loading...

Dec 21, 20257:03 PM

जानिए सर्दियों में किस तरह नहाएं, जिससे न पड़ें बीमार

जानिए सर्दियों में किस तरह नहाएं, जिससे न पड़ें बीमार

सर्दियों में नहाते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। सिर से पानी डालकर नहाने की शुरूआत न करें। हाथ-पैर से शुरू करने के बाद सिर पर पानी डालें।

Loading...

Dec 18, 20254:55 PM

घटाना चाहते हैं पेट की चर्बी? तो ये 5 एक्सरसाइज दिखाएंगी कमाल का असर

घटाना चाहते हैं पेट की चर्बी? तो ये 5 एक्सरसाइज दिखाएंगी कमाल का असर

नए साल से पहले पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं? जानें माउंटेन क्लाइम्बर्स, प्लैंक और HIIT जैसी 5 बेहतरीन एक्सरसाइज के बारे में जो बिना जिम जाए आपको फिट बना सकती हैं।

Loading...

Dec 17, 20253:54 PM

सुरक्षित और नेचुरल तरीके से बाल करना है काले तो अपनाएं ये उपाय 

सुरक्षित और नेचुरल तरीके से बाल करना है काले तो अपनाएं ये उपाय 

सफेद बाल या ग्रे हेयर उम्र बढ़ने, तनाव और लाइफस्टाइल की वजह से जल्दी दिखने लगे हैं। बालों को कलर करने के लिए बाजार में तमाम तरह के हेयर कलर मिलते हैं। केमिकल हेयर कलर से बाल जल्दी काले तो लगते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से बाल कमजोर और रूखे हो जाते हैं।

Loading...

Dec 09, 20256:39 PM

बची हुई चाय को दोबारा गर्म करके पीने क्या होगा, जानें इसके बारे में? 

बची हुई चाय को दोबारा गर्म करके पीने क्या होगा, जानें इसके बारे में? 

हमारे देश में एक बड़ी आबादी को चाय पीना बहुत पसंद है। चाय एक ऐसी पेय है जिसे अधिकतर लोग गर्मा-गर्म ही पीना चाहते हैं। अक्सर कुछ लोग बचे हुए चाय को गर्म करके पीते हैं। समय बचाने के लिए या चाय बर्बाद न हो, इस सोच के साथ सुबह की बची हुई चाय को दोपहर या शाम को फिर से गर्म कर लेते हैं।

Loading...

Dec 09, 20256:28 PM