सीनियर एडवोकेट मनीष यादव इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए। बीती देर रात बार एसोसिएशन चुनाव के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें अभिषेक तुगनावत उपाध्यक्ष, मनीष गडकर सचिव और अमित राज सह सचिव बने।
By: Arvind Mishra
Jan 29, 202611:56 AM
इंदौर। स्टार समाचार वेब
सीनियर एडवोकेट मनीष यादव इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए। बीती देर रात बार एसोसिएशन चुनाव के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें अभिषेक तुगनावत उपाध्यक्ष, मनीष गडकर सचिव और अमित राज सह सचिव बने। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वे अधिवक्ताओं की समस्याओं, सुविधाओं और हाईकोर्ट परिसर से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएंगे। दरअसल, शुरुआती राउंड में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव को बढ़त मिली थी। जबकि अगले चार से पांच राउंड में दोनों के बीच बराबरी की टक्कर रही। वोटों की गिनती में कभी गौरव तो कभी मनीष आगे-पीछे होते रहे। 17वें राउंड के बाद मनीष यादव काफी बढ़त मिल गई थी और फिर मनीष 20वें राउंड तक बढ़त बनाए रहे। अंत में वे 20 वोट से विजयी बने। उन्हें 512 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गौरव श्रीवास्तव को 492 वोट मिले। जबकि अध्यक्ष पद के तीन अन्य दावेदारों जीपी सिंह को 406, मनीष जैन को 282 और पवन जोशी के पक्ष में 95 वोट आए।
अभिषेक की एकतरफा जीत
उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक तुगनावत की जीत शुरू से ही साफ दिखाई दे रही थी। उन्होंने 858 मत हासिल किए और बड़े अंतर से चुनाव जीता। एक तरह से अभिषेक ने रिकॉर्ड 547 मतों से विजय हासिल की। उनकी निकट प्रतिद्वंदी अपूर्वा शुक्ला को 311 वोट मिले। इस पद के अन्य उम्मीदवार- धर्मेंद्र साहू को 232, मधुसूदन यादव को 216 और भावना साहू को 162 मत मिले।
गडकर की 70 वोट से जीते
सचिव पद पर तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा संघर्ष रहा। शुरुआती राउंड में बढ़त बदलती रही, लेकिन अंत में मनीष गडकर ने 652 मत हासिल कर जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर गोविंद राय को 582 और निलेश मनोरे को 533 वोट मिले। वहीं सह सचिव पद पर अमित राज ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। अमित को 1027 वोट मिले और रिकॉर्ड बढ़त के साथ विजय हासिल की। उनके प्रतिद्वंदी ज्ञानेंद्र शर्मा को 739 मत मिले।
चुनाव में 1914 वोट पड़े
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी के अनुसार हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद शाम 7 बजे से काउंटिंग शुरू हुई जो रात 1 बजे तक चली। इसके बाद परिणाम घोषित किए गए। इस चुनाव में कुल 23 प्रत्याशी मैदान में थे। 2632 वोटर्स में से 1914 मतदाताओं ने वोट डाले।

फाइनल परिणाम
अध्यक्ष पद
उपाध्यक्ष पद
सचिव पद
सह सचिव पद