×

मध्यप्रदेश... एक बीघा से एक लाख की कमाई वाले किसानों का होगा सम्मान 

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा-लखपति दीदी के समान लखपति बीघा का लक्ष्य रखते हुए एक बीघा से एक लाख रुपए की कमाई करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया जाए। किसानों को बिचौलियों से बचाने और उन्हें बाजार में अपनी उपज का सीधे लाभ दिलाने के लिए जरूरी व्यवस्था हो।

By: Arvind Mishra

Dec 06, 20251:24 PM

view3

view0

मध्यप्रदेश... एक बीघा से एक लाख की कमाई वाले किसानों का होगा सम्मान 

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनाए जाने के संबंध में विधानसभा के समिति कक्ष में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा
  • किसानों तक उर्वरक की पहुंच हो सुनिश्चित
  • बेहतर उपज लेने के लिए गांवों में अभियान
  • कृषि विकास विभाग की समीक्षा में दिए निर्देश

भोपाल। स्टार समाचार वेब

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा-लखपति दीदी के समान लखपति बीघा का लक्ष्य रखते हुए एक बीघा से एक लाख रुपए की कमाई करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया जाए। किसानों को बिचौलियों से बचाने और उन्हें बाजार में अपनी उपज का सीधे लाभ दिलाने के लिए जरूरी व्यवस्था हो। प्रदेश में उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने और अद्यतन तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतर उपज लेने के लिए ग्राम स्तर पर सघन गतिविधियां संचालित की जाएं। हर संभाग की नर्सरियों को आदर्श रूप में विकसित किया जाए। नरवाई प्रबंधन के लिए तीन वर्ष की कार्ययोजना विकसित की जाए। साथ ही किसानों तक उर्वरक की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अद्यतन तकनीक का उपयोग करते हुए कार्ययोजना बनाई जाए। दरअसल, मुख्यमंत्री  कृषि विभाग की समीक्षा बैठक लिए थे। बैठक में विभाग की दो वर्ष की उपलब्धियों और नवाचारों का प्रस्तुतिकरण किया गया और आगामी तीन वर्ष की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। बैठक में कई अहम जानकारी दी गई, जो बिंदुवार नीचे दर्शायी गई है।

भोपाल-इंदौर में ड्रोन पायलट स्कूल  

  • प्रदेश दालो, तिलहन और मक्का उत्पादन में देश में प्रथम तथा खाद्यान्न, अनाज एवं गेहूं उत्पादन में देश में दूसरे स्थान पर है।
  • उर्वरक वितरण के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में 38.10 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 21.41 लाख मीट्रिक टन डी.ए.पी + एन.पी.के. वितरित किया गया।
  • वर्ष 2025-26 में 29.77 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 30 नवम्बर तक 19.42 मीट्रिक टन डीएपी + एनपीके का वितरण हुआ।
  • पीएम फसल बीमा में वर्ष 2023-24 में 1 करोड़ 77 लाख बीमित कृषकों को 961.68 करोड़ और वर्ष 2024-25 में 1 करोड़ 79 लाख बीमित कृषकों को 1275.86 करोड़ के दावे का भुगतान किया गया।
  • मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 4,687 करोड़, वर्ष 2024-25 में 4,849 करोड़ और वर्ष 2025-26 में 3,374 करोड़ की सहायता राशि वितरित की गई।
  • प्रदेश की सभी 259 मंडियों में ई-मंडी योजना लागू हो चुकी है। इस उपलब्धि के लिए स्कॉच गोल्ड अवार्ड भी प्राप्त हुआ। कृषि यंत्रीकरण के अंतर्गत भोपाल और इंदौर में ड्रोन पायलट स्कूल आरंभ हुए।
  • मंडी बोर्ड द्वारा एमपी फार्म गेट ऐप से किसान अपने दाम पर, अपने घर, अपने खलिहान और गोदामा से अपनी कृषि उपज बेचने में सक्षम हुआ। इस नवाचार को स्कॉच सिल्वर अवार्ड प्राप्त हुआ।
  • पराली प्रबंधन के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 1312, वर्ष 2024-25 में 1757 और वर्ष 2025-26 में 2479 नरवाई कृषि यंत्र वितरित किए गए।
  • ई-विकास पोर्टल से उर्वरक वितरण का पायलट प्रोजेक्ट विदिशा, शाजापुर और जबलपुर में क्रियान्वित किया गया। इसे प्रदेश में लागू करने की योजना है।

आगामी सात की कार्ययोजना

  • प्रदेश के सभी 363 नगरपालिका, नगर पंचायतों में साप्ताहिक जैविक/प्राकृतिक हाट बाजार लगाए जाएंगे।
  • ड्रॉप मोर क्रॉप- दबाव सिंचाई प्रणाली के तहत वर्ष 2025-26 में 25 हजार, वर्ष 2026-27 में एक लाख और वर्ष 2027-28 में दो लाख हेक्टेयर का लक्ष्य है।
  • नरवाई (पराली) प्रबंधन के अंतर्गत पराली जलाने की घटनाओं में वर्ष 2027-28 तक 80 प्रतिशत तक की कमी लाने का लक्ष्य रखा है।
  • दो वर्षों में सभी मंडियों का हाईटेक बनाया जाएगा। तिलहन, दलहन फसलों में आत्मनिर्भरता के लिए क्षेत्र विस्तार का लक्ष्य रखा गया है।
  • कृषि में अनुसंधान कार्ययोजनाओं को प्रोत्साहन देते हुए प्रयोगशाला से खेत की दूरी को कम किया जाएगा।
  • हाईटेक नर्सरी, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, कृषकों और उद्यमियों की क्षमता संवर्धन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी गई।

COMMENTS (0)

RELATED POST

एमपी के रिटायर्ड अधिकारी को 'डिजिटल अरेस्ट' कर ₹32 लाख की ठगी: ATS अधिकारी बनकर किया गया साइबर फ्रॉड

एमपी के रिटायर्ड अधिकारी को 'डिजिटल अरेस्ट' कर ₹32 लाख की ठगी: ATS अधिकारी बनकर किया गया साइबर फ्रॉड

मध्यप्रदेश बिजली विभाग के 72 वर्षीय रिटायर्ड एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर अविनाश चंद्र दीवान साइबर ठगों का शिकार हो गए। टेरर फंडिंग का डर दिखाकर, ठगों ने ATS अधिकारी बनकर उन्हें पांच दिनों तक 'डिजिटल अरेस्ट' में रखा और उनसे ₹32 लाख ट्रांसफर करवा लिए। बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज।

Loading...

Dec 06, 20255:22 PM

सरकारी अस्पतालों में फर्जी पैथोलॉजी जांच? कांग्रेस ने ₹943 करोड़ के भुगतान पर उठाए सवाल, CBI जांच की मांग

सरकारी अस्पतालों में फर्जी पैथोलॉजी जांच? कांग्रेस ने ₹943 करोड़ के भुगतान पर उठाए सवाल, CBI जांच की मांग

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्स पैथोलॉजी जांच करने वाली कंपनियों पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिना जांच के ही रिपोर्ट बनाई गई और ₹943 करोड़ का भुगतान किया गया। कांग्रेस ने मामले की CBI जांच की मांग की है।

Loading...

Dec 06, 20254:58 PM

गायनी विभाग की लापरवाही से प्रसूता और नवजात की मौत: वेंटिलेटर पर दिखावा, इंजेक्शन की खानापूर्ति और फिर ‘नो मोर’—परिजन एफआईआर पर अड़े, अस्पताल में घंटों हंगामा

गायनी विभाग की लापरवाही से प्रसूता और नवजात की मौत: वेंटिलेटर पर दिखावा, इंजेक्शन की खानापूर्ति और फिर ‘नो मोर’—परिजन एफआईआर पर अड़े, अस्पताल में घंटों हंगामा

रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता सविता साहू और नवजात की मौत के बाद हंगामा। परिजनों का आरोप-ऑपरेशन में गंभीर लापरवाही, मौत छिपाई गई, वेंटिलेटर पर दिखावा किया। गायनी विभाग में स्टाफ की कमी, कई डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ी। परिजन एफआईआर की मांग पर अड़े।

Loading...

Dec 06, 20253:54 PM

किराना दुकान की आड़ में करोड़ों का सीमेंट कारोबार: जीएसटी एंटी एवेशन विंग की रीवा में बड़ी रेड, रतन गुप्ता के घर–दुकान से दस्तावेजों की भारी पड़ताल

किराना दुकान की आड़ में करोड़ों का सीमेंट कारोबार: जीएसटी एंटी एवेशन विंग की रीवा में बड़ी रेड, रतन गुप्ता के घर–दुकान से दस्तावेजों की भारी पड़ताल

रीवा के सिरमौर चौराहे स्थित रतन किराना स्टोर पर जीएसटी एंटी एवेशन विंग सतना और रीवा की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई। किराना दुकान की आड़ में सीमेंट का करोड़ों रुपये का गुप्त कारोबार चल रहा था। घर और दुकान दोनों जगह छापेमारी, दस्तावेज जब्त, करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना।

Loading...

Dec 06, 20253:50 PM

लग्जरी कार में चल रही थी तस्करी: यूपी पुलिस ने 10 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई सहित पाँच तस्करों को धर-दबोचा

लग्जरी कार में चल रही थी तस्करी: यूपी पुलिस ने 10 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई सहित पाँच तस्करों को धर-दबोचा

बांदा जिले के नरैनी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने लग्जरी कार से 10 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई शैलेंद्र सिंह उर्फ सेम्मू भी शामिल। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर सभी को जेल भेजा।

Loading...

Dec 06, 20253:46 PM