×

वर्ल्ड ईयर एंडर 2025.. ट्रंप के टैरिफ बम से ‘मित्रता’ पर पड़ी दरार, जब दुनिया थम गई और इतिहास ने ली करवट

साल 2025 दुनिया के लिए घटनाओं, टकरावों और बड़े बदलावों का गवाह बनकर विदा हो रहा है। यह साल कहीं आतंक और युद्ध की त्रासदी लेकर आया, तो कहीं सत्ता परिवर्तन, कूटनीति और इतिहास रचने वाले फैसलों का साक्षी बना। इ

By: Ajay Tiwari

Dec 23, 20252:23 PM

view5

view0

वर्ल्ड ईयर एंडर 2025.. ट्रंप के टैरिफ बम से ‘मित्रता’ पर पड़ी दरार, जब दुनिया थम गई और इतिहास ने ली करवट

विशेष. स्टार समाचार वेब

साल 2025 दुनिया के लिए घटनाओं, टकरावों और बड़े बदलावों का गवाह बनकर विदा हो रहा है। यह साल कहीं आतंक और युद्ध की त्रासदी लेकर आया, तो कहीं सत्ता परिवर्तन, कूटनीति और इतिहास रचने वाले फैसलों का साक्षी बना। इरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका की सीधी भूमिका रही। वहीं कुछ घटनाएं हमारी आंखों को नम कर गईं, तो कुछ घटनाएं दिलों को खुशियों से भर गईं। इधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही टैरिफ बम फोड़ दिया, जिसका वैश्विक बाजार पर गहरा असर पड़ा। इन टैरिफ के कारण वैश्विक व्यापार में तनाव बढ़ा, खासकर चीन और यूरोपीय देशों के साथ। समर्थक इसे अमेरिकी उद्योगों की सुरक्षा बताते हैं, जबकि आलोचकों के अनुसार इससे महंगाई और व्यापारिक टकराव बढ़े। भारत और चीन समेत तमाम देशों पर ट्रंप ने टैरिफ लागू किया।

अमेरिका में शटडाउन भी इस साल चर्चा का विषय रहा। लगभग 43 दिनों तक अमेरिका में शटडाउन जारी था और इस दौरान सरकारी कामकाज ठप हो गए थे। इसका असर हवाई सेवा पर भी देखने को मिला। यह अमेरिका का अब तक का सबसे लंबा शटडाउन था। इससे पहले भी राष्ट्रपति ट्रंप के समय में ही सबसे लंबा शटडाउन चला था।

इतिहास में पहले अमेरिकी पोप, पोप लियो एक्सआईवी, रॉबर्ट फ्रांसिस प्रेवोस्ट, इस साल 8 मई को चुने गए। उन्हें पोप फ्रांसिस की मृत्यु के बाद चुना गया था। 21 अप्रैल 2025 को पोप फ्रांसिस की मौत के बाद, कार्डिनल्स ने उनके उत्तराधिकारी को चुनने के लिए 7-8 मई को कॉन्क्लेव में मीटिंग की। चौथे बैलेट पर, उन्होंने बिशपों के लिए डिकास्टरी के हेड, अमेरिका में जन्मे कार्डिनल रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को चुना, जिन्होंने पोप लियो एक्सआईवी नाम लिया।

इस साल एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप भी एक खास वजह से काफी सुर्खियों में रहे। दरअसल, 2024 में अमेरिकी चुनाव के दौरान मस्क और ट्रंप की जुगलबंदी देखने को मिली। हालांकि, 2025 आते-आते इन दोनों की दोस्ती को नजर लग गई और मस्क और ट्रंप पूरी दुनिया के सामने एक-दूसरे से जुबानी जंग करते हुए नजर आए और अलग हो गए।

थाइलैंड और कंबोडिया के बीच भी इस साल काफी तनाव देखने को मिला है। दोनों देशों के बीच भारी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की मध्यस्थता में सुलह कराई गई, लेकिन कुछ ही महीनों के बाद एक बार फिर सीजफायर समझौता टूट गया।

इस साल इजरायल और इरान के बीच भीषण युद्ध देखने को मिला, जिसमें अमेरिका ने भी इजरायल का साथ दिया। जून 2025 में, इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरू किया और अमेरिका की मदद से इरान के न्यूक्लियर और मिसाइल के ठिकानों पर तबाही मचा दी। जवाब में, इरान ने इजरायली मिलिट्री जगहों पर बड़ी मिसाइलों से हमला किया। इजरायल और अमेरिका के हमले में ना केवल इरान का न्यूक्लियर ठिकाना तबाह हुआ, बल्कि उसके न्यूक्लियर वैज्ञानिक भी मारे गए। इस घटना के बाद, आम लोगों की मौत, साइबर अटैक और एयर ट्रैफिक और तेल मार्केट में रुकावट ने वैश्विक खबरों में अपनी जगह बना ली।

नेपाल का जेन जेड प्रोटेस्ट इस साल सुर्खियों में रहा। 8 से 13 सितंबर तक काठमांडू में सोशल मीडिया पर बैन को लेकर शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। जेन जेड के विरोध प्रदर्शन इस कदर भड़के कि नेपाल में केपी ओली की सरकार का तख्तापलट हो गया। युवाओं का यह गुस्सा बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जुड़ा था। शांतिपूर्ण शुरूआत के बाद यह प्रदर्शन हिंसक रूप ले गया, जिसके परिणामस्वरूप संसद भवन और कई सरकारी कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया गया और 70 से ज्यादा लोग मारे गए जबकि 1000 से अधिक घायल हुए थे। 

एससीओ के मंच पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात की चर्चा पूरी दुनिया में हुई। खास तौर से अमेरिका की नजर इन महाशक्तियों के महामिलन पर थी। सबसे खास बात इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में भारत-रूस शिखर सम्मेलन ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान, भारतीय पीएम मोदी और पुतिन के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इस सम्मेलन पर यूरोप, अमेरिका और चीन समेत कई एशियाई देशों की नजर थीं, क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार पुतिन भारत पहुंचे थे, जो सुर्खियों में रहा।

फ्रांस भी जेन जेड से अछूता नहीं रहा। फ्रांस में जेन जेड ने श्रम सुधारों के विरोध में प्रदर्शन किए। न्यूनतम वेतन, कार्य घंटे और बेरोजगारी के मुद्दों पर युवा सड़कों पर उतरे और सरकार को कुछ प्रस्तावित श्रम सुधारों को वापस लेने और कानून संशोधन पर बहस तेज करने पर मजबूर कर दिया। मेक्सिको में युवा भ्रष्टाचार, ड्रग हिंसा और सुरक्षा के मुद्दों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतरे। शुरुआत में शांतिपूर्ण रहे आंदोलन बाद में हिंसक हो गए और करीब 120 लोग घायल हुए।


2025 में अमेरिका में सबसे प्रमुख चर्चा जेफरी एपस्टीन यौन दुराचार से संबंधित तस्वीर और दस्तावेजों को जारी किए जाने की रही है। इसमें कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों के नाम सामने आए हैं। अमेरिका न्याय विभाग ने तीन लाख दस्तावेज जारी कर दिए हैं। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन, हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर, ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू जैसे दिग्गजों की तस्वीरें सामने आई हैं। कुछ फोटोज में क्लिंटन लड़कियों के साथ पूल में नहाते और पार्टी करते नजर आ रहे हैं। पहले ये सभी तस्वीरें 4 सेट में जारी की गईं। इसके कुछ घंटे बाद 3 और सेट जारी किया गया। इसमें कुल मिलाकर 3,500 फाइलें हैं। हालांकि कई तस्वीरों में यह साफ नहीं है कि ये कहां ली गई हैं। अमेरिका के सेक्स स्कैंडल में अब जिन मशहूर हस्तियों की तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप स्टार माइकल जैक्सन, प्रिंस एंड्रयू और उनकी पत्नी सारा फर्ग्यूसन, अमेरिकी होस्ट ओप्रा विंफ्रे, हॉलीवुड एक्टर केविन स्पेसी, क्रिस टकर और अरबपति रिचर्ड ब्रैसनन शामिल हैं। 

COMMENTS (0)

RELATED POST

वर्ल्ड ईयर एंडर 2025.. ट्रंप के टैरिफ बम से ‘मित्रता’ पर पड़ी दरार, जब दुनिया थम गई और इतिहास ने ली करवट

वर्ल्ड ईयर एंडर 2025.. ट्रंप के टैरिफ बम से ‘मित्रता’ पर पड़ी दरार, जब दुनिया थम गई और इतिहास ने ली करवट

साल 2025 दुनिया के लिए घटनाओं, टकरावों और बड़े बदलावों का गवाह बनकर विदा हो रहा है। यह साल कहीं आतंक और युद्ध की त्रासदी लेकर आया, तो कहीं सत्ता परिवर्तन, कूटनीति और इतिहास रचने वाले फैसलों का साक्षी बना। इ

Loading...

Dec 23, 20252:23 PM

2025 कामयाबी और हादसों का साल: पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर, नक्सलवाद का खात्मा,  अहमदाबाद विमान हादसा,  कुंभ में भीड़, विस्फोट

2025 कामयाबी और हादसों का साल: पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर, नक्सलवाद का खात्मा, अहमदाबाद विमान हादसा, कुंभ में भीड़, विस्फोट

वर्ष 2025 हर दिन के साथ अलविदा कहने की ओर बढ़ रहा है। यह वर्ष कालचक्र पर अंकित एक ऐसा अध्याय रहा, जहाँ आशा और निराशा के रंग देखने को मिले। राष्ट्रीय चेतना और मानवीय संघर्षों का एक दर्पण भी कहा जा सकता है। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत को देखा।

Loading...

Dec 23, 20251:13 AM

शिवराज से दो कदम आगे निकले मोहन

शिवराज से दो कदम आगे निकले मोहन

मध्य प्रदेश की राजनीति इस समय जिस दिलचस्प मोड़ पर खड़ी है, उसने बीते दो वर्षों में एक अनपेक्षित नायक को राष्ट्रीय चर्चाओं के केंद्र में ला दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ऐसे ही नायकों में हैं। अक्सर कहा जाता है कि किसी भी मुख्यमंत्री की वास्तविक पहचान बनने में वर्षों लग जाते हैं, लेकिन प्रदेश की राजनीति ने इस सामान्य धारणा को तोड़ते हुए राष्ट्रीय पटल पर एक नई, तेज, आत्मविश्वासी और निर्णायक नेतृत्वशैली को उभार दिया है।

Loading...

Dec 12, 20259:43 PM

विरासत पर विश्वास जगाती सरकार

विरासत पर विश्वास जगाती सरकार

मध्य प्रदेश अपनी स्थापना के सत्तर वर्ष पूर्ण कर रहा है। एक ऐसी यात्रा जिसके प्रत्येक अध्याय में समय का मौन इतिहास छिपा है। देवउठनी एकादशी के इस पवित्र दिवस पर जब राज्य अपनी आयु का यह महत्वपूर्ण पर्व मना रहा है, तब यह प्रश्न अनायास ही उठ खड़ा होता है कि क्या हमने अपनी विराट विरासत को उसी श्रद्धा और विश्वास से देखा, जैसा वह देखे जाने की पात्र है? यह प्रश्न केवल संस्कृति का नहीं, आत्मबोध का है।

Loading...

Nov 01, 202511:07 AM

आदिवासी तो बहाना है, निशाना कहीं और है...

आदिवासी तो बहाना है, निशाना कहीं और है...

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के शासन में अपनी ही सरकार को ललकारने की कांग्रेस की कुसंस्कृति का नया संस्करण भाजपा में भी अपनी जगह बना रहा है। हद तो यह है कि इस कुसंस्कृति का झंडा बुलंद कर रहे हैं भाजपा के सबसे अनुशासित कार्यकर्ता, लंबे समय तक सत्ता में रहे पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान।

Loading...

Oct 31, 202510:13 AM