स्टार सुबह, आज (24 नवंबर) खबरों के सफरनामें बात दिल्ली ब्लास्ट में हो रहे खुलासों की... चंडीगढ़ विधेयक को लेकर गृह मंत्रालय की स्पष्टीकरण की... एसआईआर को लेकर खड़गे के बयान की... मप्र में हुए सड़क हादसों की
By: Ajay Tiwari
Nov 24, 20255:18 AM
नमस्कार,
स्टार सुबह, आज (24 नवंबर) खबरों के सफरनामें बात दिल्ली ब्लास्ट में हो रहे खुलासों की... चंडीगढ़ विधेयक को लेकर गृह मंत्रालय की स्पष्टीकरण की... एसआईआर को लेकर खड़गे के बयान की... मप्र में हुए सड़क हादसों की
नई दिल्ली: 10 नवंबर को दिल्ली में हुए आत्मघाती कार ब्लास्ट की जांच कर रही इंटेलिजेंस एजेंसियों ने एक बड़े ट्रांसनेशनल टेरर नेटवर्क, हैंडलर्स की एक जटिल चेन और कई कोऑर्डिनेटेड हमलों की तैयारी की ओर इशारा करते हुए नई जानकारी का खुलासा किया है। लाल किले के पास हुए इस कार ब्लास्ट में 15 लोग मारे गए थे, जिसमें विस्फोटकों से भरी कार चलाने वाला आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी भी शामिल था। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली: चंडीगढ़ से जुड़े विधेयक के मामले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने स्पष्टीकरण जारी किया है। मंत्रालय ने साफ कहा है कि केंद्र का संसद के शीतकालीन सत्र में चंडीगढ़ प्रशासन पर कोई भी विधेयक पेश करने का कोई इरादा नहीं है। विस्तार से पढ़िए..
'जल्दबाजी में SIR, काम के दबाव के चलते जा रहीं BLO की जाने'
नई दिल्ली: मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण में लगे कर्मचारियों की मौत के खबरों को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केन्द्र सरकार से तमाम सवाल पूछे हैं। विस्तार से पढ़िए..
नई दिल्ली: कर्नाटक की राजनीति में कैबिनेट विस्तार और नेतृत्व बदलाव को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है और सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि अंतिम फैसला सिर्फ कांग्रेस हाईकमान करेगा और हर नेता को उसे स्वीकार करना होगा। विस्तार से पढ़िए..
गंजबासौदा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने कहा कि गंजबासौदा "विरासत से विकास के पथ पर अग्रसर" है। उन्होंने विदिशा जिले को राजमाता सिंधिया, अटल बिहारी वाजपेयी और सुषमा स्वराज की कर्मभूमि बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र कृषि, उद्योग और व्यापार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। विस्तार से पढ़िए..
इंदौर: इंदौर के दशहरा मैदान में रविवार सुबह एक शानदार नजारा देखने को मिला, जब हजारों लोग वन इंदौर, रन इंदौर मैराथन में शामिल होने पहुंचे। मैराथन का सीएम डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल शुभारंभ किया। यह मैराथन यूनाइटेड इंदौर फोरम की पहल पर आयोजित की गई थी। विस्तार से पढ़िए..
बैतूल: बैतूल जिला अस्पताल में सुबह भोजनशाला के पास स्थित स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। स्टोर रूम में सफाई का सामान और केमिकल रखा हुआ था जिससे धुंआ तेजी से कॉरिडोर और नीचे के वार्डों में भरने लगा। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर पालिका का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा जिसकी मदद से आग बुझाई गई। विस्तार से पढ़िए..
उमरिया: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत बरम बाबा के सड़क हादसा हो गया। सुबह 5:30 बजे तूफान वाहन और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि तूफान वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। विस्तार से पढ़िए...
सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में आज सुबह हृदय विदारक घटना सामने आई। रहली-देवरी मार्ग पर अनंतपुरा के पास सुबह साढ़े सात बजे के करीब बस और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार चार किशोरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक अनंतपुरा गांव के एक ही परिवार के सदस्य हैं। विस्तार से पढ़िए..
चलते- चलते..
समय के चक्र से कोई नहीं बचता जनाब ! वक्त तय हैं जगह तय हैं घटना तय हैं, घटित होना तय हैं।