×

दिनभर एनर्जेटिक रहना है तो चाय के बजाय रोज सुबह पी सकते हैं ये चार ड्रिंक्स 

हमारे देश में बहुत से लोगों को बिस्तर से उठते ही चाय की चुस्की लेने की आदत होती है। इस आदत को बहुत से लोग 'बेड टी' के नाम से जानते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार खाली पेट कैफीन और टेनिन वाली चाय पीने से पेट में एसिडिटी बढ़ती है।

By: Manohar pal

Nov 02, 20256:12 PM

view4

view0

दिनभर एनर्जेटिक रहना है तो चाय के बजाय रोज सुबह पी सकते हैं ये चार ड्रिंक्स 

हमारे देश में बहुत से लोगों को बिस्तर से उठते ही चाय की चुस्की लेने की आदत होती है। इस आदत को बहुत से लोग 'बेड टी' के नाम से जानते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार खाली पेट कैफीन और टेनिन वाली चाय पीने से पेट में एसिडिटी बढ़ती है और कई आवश्यक पोषक तत्वों का अवशोषण रुक जाता है। यह छोटी-सी आदत आपको लंबे समय में, पोषण की कमी और पाचन समस्याओं को जन्म दे सकती है। 

एक स्वस्थ और ऊर्जावान दिन की शुरुआत के लिए, अपनी दिनचर्या में चाय की जगह कुछ प्राकृतिक और सेहतमंद ड्रिंक्स को शामिल करना एक बेहतरीन उपाय है। आइए चार ऐसे ही ड्रिंक के बारे में जानते हैं जो न सिर्फ शरीर को हाइड्रेट करते हैं, बल्कि पाचन तंत्र को सक्रिय रखने में भी मदद करते हैं, और आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाते हैं। इसके अलावा ये पेय शरीर से रात भर जमे हुए विषाक्त पदार्थों (टॉक्सिन्स) को बाहर निकालने में मदद करते हैं। 

ग्रीन टी
सुबह में दूध की चाय की जगह ग्रीन टी पीना एक शानदार विकल्प है। इसमें मौजूद शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स (कैटेचिन) आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। ग्रीन टी दिमाग को हल्का करता है, जिससे अपकी एकाग्रता बढ़ती है और साथ आपका वजन कम करने में भी मदद करता है।
 

नींबू पानी
सुबह खाली पेट गुनगुने नींबू पानी से शुरुआत करना शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका है। यह विटामिन-सी का बड़ा स्रोत है, जो आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करता है। नींबू पानी पाचन तंत्र को सक्रिय करता है, लिवर को टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है, और आंतों की सफाई करता है, जिससे कब्ज की समस्या दूर होती है।

नारियल पानी
नारियल पानी दिन की शुरुआत करने के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक पेय है। यह प्राकृतिक इलेक्ट्रोलाइट्स (जैसे पोटैशियम) से भरपूर होता है, जो शरीर को तुरंत हाइड्रेट करता है और एनर्जी देता है। यह पेट के लिए बहुत हल्का होता है और एसिडिटी या अपच की समस्या पैदा नहीं करता। यह हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में भी सहायक है।

हर्बल टी
अदरक, तुलसी, पुदीना या कैमोमाइल से बनी हर्बल टी आपके पाचन को मजबूत बनाती है। कैमोमाइल चाय तनाव कम करने में सहायक है, जबकि अदरक और तुलसी पाचन को मजबूत बनाते हैं। ये चायें कैफीन-मुक्त होती हैं, इसलिए ये आपकी नींद की गुणवत्ता को खराब किए बिना शरीर को गर्माहट देती है और अंदरूनी आराम प्रदान करती हैं।

COMMENTS (0)

RELATED POST

सर्दियों में प्यास न लगे तब भी पिएं पर्याप्त पानी, वरना किडनी और लीवर को हो सकता है गंभीर नुकसान

सर्दियों में प्यास न लगे तब भी पिएं पर्याप्त पानी, वरना किडनी और लीवर को हो सकता है गंभीर नुकसान

सर्दियों में प्यास कम लगती है लेकिन पानी कम पीना किडनी और लीवर के लिए खतरनाक हो सकता है। जानिए सर्दियों में पानी पीना क्यों है जरूरी और कितनी मात्रा सही है।

Loading...

Dec 21, 20257:03 PM

जानिए सर्दियों में किस तरह नहाएं, जिससे न पड़ें बीमार

जानिए सर्दियों में किस तरह नहाएं, जिससे न पड़ें बीमार

सर्दियों में नहाते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। सिर से पानी डालकर नहाने की शुरूआत न करें। हाथ-पैर से शुरू करने के बाद सिर पर पानी डालें।

Loading...

Dec 18, 20254:55 PM

घटाना चाहते हैं पेट की चर्बी? तो ये 5 एक्सरसाइज दिखाएंगी कमाल का असर

घटाना चाहते हैं पेट की चर्बी? तो ये 5 एक्सरसाइज दिखाएंगी कमाल का असर

नए साल से पहले पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं? जानें माउंटेन क्लाइम्बर्स, प्लैंक और HIIT जैसी 5 बेहतरीन एक्सरसाइज के बारे में जो बिना जिम जाए आपको फिट बना सकती हैं।

Loading...

Dec 17, 20253:54 PM

सुरक्षित और नेचुरल तरीके से बाल करना है काले तो अपनाएं ये उपाय 

सुरक्षित और नेचुरल तरीके से बाल करना है काले तो अपनाएं ये उपाय 

सफेद बाल या ग्रे हेयर उम्र बढ़ने, तनाव और लाइफस्टाइल की वजह से जल्दी दिखने लगे हैं। बालों को कलर करने के लिए बाजार में तमाम तरह के हेयर कलर मिलते हैं। केमिकल हेयर कलर से बाल जल्दी काले तो लगते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से बाल कमजोर और रूखे हो जाते हैं।

Loading...

Dec 09, 20256:39 PM

बची हुई चाय को दोबारा गर्म करके पीने क्या होगा, जानें इसके बारे में? 

बची हुई चाय को दोबारा गर्म करके पीने क्या होगा, जानें इसके बारे में? 

हमारे देश में एक बड़ी आबादी को चाय पीना बहुत पसंद है। चाय एक ऐसी पेय है जिसे अधिकतर लोग गर्मा-गर्म ही पीना चाहते हैं। अक्सर कुछ लोग बचे हुए चाय को गर्म करके पीते हैं। समय बचाने के लिए या चाय बर्बाद न हो, इस सोच के साथ सुबह की बची हुई चाय को दोपहर या शाम को फिर से गर्म कर लेते हैं।

Loading...

Dec 09, 20256:28 PM