अनूपपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रविवार रात करीब 9 बजे तेज बारिश के कारण नाले में आई बाढ़ के पानी में एक कार बह गई। इस दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों सहित पूरे परिवार की मौत हो गई।
By: Star News
Jul 07, 2025just now
अनूपपुर. स्टारसमाचार वेब
अनूपपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रविवार रात करीब 9 बजे तेज बारिश के कारण नाले में आई बाढ़ के पानी में एक कार बह गई। इस दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों सहित पूरे परिवार की मौत हो गई। यह घटना जिला मुख्यालय से राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग स्थित स्टेट हाईवे पर औढ़ेरा पंचायत अंतर्गत सजहा वेयरहाउस के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात को चंद्रशेखर यादव (40 वर्ष) अपनी पत्नी प्रीति यादव (38 वर्ष) और दो बच्चों, रियांश यादव (8 वर्ष) व शिवी यादव (2 वर्ष) के साथ अमरकंटक से अनूपपुर स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे। सजहा वेयरहाउस के पास सड़क पर नाले का तेज बहाव था। इसी दौरान उनकी निजी कार पानी के तेज़ बहाव की चपेट में आकर नाले में गिर गई और पूरा परिवार बह गया।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अनूपपुर की टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। रात को ही एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने चारों की तलाश शुरू की, तो घटना स्थल से लगभग 5 किलोमीटर आगे बकान नदी में महिला प्रीति यादव का शव बरामद हो गया। कुछ घंटे बाद, नदी के तट पर फंसी हुई कार भी मिल गई। हालांकि, रात भर चले अथक प्रयासों के बावजूद चंद्रशेखर यादव और उनके दोनों बच्चे नहीं मिल सके थे। सोमवार सुबह करीब 11 बजे, प्रशासन की पूरी टीम के सघन तलाशी अभियान के बाद, पहले चंद्रशेखर यादव और फिर उनके दोनों बच्चों के शव अलग-अलग स्थानों पर नदी के तट पर पाए गए। सुबह 12 बजे तक चारों शव बरामद कर लिए गए।
मृतक परिवार अनूपपुर में निवास करता था। बताया गया है कि यह परिवार रविवार को रियांश यादव की तबीयत बिगड़ने पर उसे शहडोल के अस्पताल ले गया था। वहां से लौटते समय बच्चों ने अमरकंटक जाने की जिद की, जिसके बाद परिवार शहडोल से सीधे अमरकंटक चला गया। अमरकंटक से अनूपपुर लौटते समय ही यह भीषण हादसा हुआ।
रविवार को हुई तेज वर्षा के कारण क्षेत्र में कई जगहों पर पानी का भराव था और पहाड़ों का पानी सड़क से होकर बह रहा था। स्थानीय लोगों ने सजहा वेयरहाउस के पास चंद्रशेखर यादव को आगे जाने से रोकने का प्रयास भी किया था, लेकिन वे नहीं माने। पानी के तेज बहाव की वजह से उनकी कार नाले के पास बंद हो गई और फिर देखते ही देखते बहकर नाले में जा गिरी।
पुलिस ने शवों को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक चंद्रशेखर यादव शहडोल जिले के सोहागपुर कालरी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे, जबकि उनकी पत्नी प्रीति यादव जिला अस्पताल अनूपपुर में स्टाफ नर्स थीं। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।