×

स्मार्ट मीटर से 21 जिलों में 1 हजार से ज्यादा मीटर रीडर होंगे बेरोजगार, रीवा जिले में 150 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में स्मार्ट मीटर लगाए जाने से मीटर रीडरों की नौकरी खतरे में आ गई है। सितंबर में 21 जिलों के 1,000 से ज्यादा और रीवा जिले के 150 से अधिक मीटर रीडरों को बाहर करने की तैयारी है। आदेश जबलपुर से जारी, कर्मचारियों में हड़कंप।

By: Yogesh Patel

Sep 03, 202510:28 PM

view16

view0

स्मार्ट मीटर से 21 जिलों में 1 हजार से ज्यादा मीटर रीडर होंगे बेरोजगार, रीवा जिले में 150 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट

हाइलाइट्स

  • स्मार्ट मीटर से मीटर रीडिंग पूरी तरह ऑटोमैटिक होगी।
  • रीवा जिले में 150 और पूरे पूर्व क्षेत्र में 1,000 से अधिक मीटर रीडर होंगे बाहर।
  • आदेश जबलपुर मुख्यालय से जारी, जिलों में नोटिस की तैयारी।

रीवा, स्टार समाचार वेब

स्मार्ट मीटर कई लोगों की नौकरी चट करने जा रहा है। जबलपुर से मीटर रीडरों को बाहर करने का फरमान पहुंच गया है। सितंबर महीने में पूर्व क्षेत्र अंतर्गत 21 जिलों में 1 हजार से अधिक मीटर रीडरों को बाहर किया जाएगा। रीवा जिला में इनकी संख्या 150 से अधिक है। स्मार्ट मीटर युवकों को बेरोजगार करने वाला है। हाय तौबा मचना तय है। 

ज्ञात हो कि पूरे मप्र में पुराने मीटर को हटाकर अब स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 21 जिलों में भी अभियान चलाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। रीवा जिला में शहर संभाग के अलावा त्योंथर टाउन और चाकघाट में भी स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। इस स्मार्ट मीटर से रीडिंग आसान हो जाएगी। आटोमैटिक रीडिंग दर्ज होगी। इसमें मीटर रीडरों को घर घर जाकर रीडिंग लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विद्युत विभाग का काम आसान हो जाएगा। अभी तक रीडिंग लेने के लिए आउटसोर्स कंपनी से कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था। अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद इनकी उपयोगिता ही खत्म हो जाएगी। सब कुछ आनलाइन हो जाएगा। यही वजह है कि जबलपुर से सभी सर्किल में आदेश पहुंच गया है। जहां स्मार्ट मीटर लग गया है। वहां के मीटर रीडरों की छुट्टी करनी है। अब जबलपुर से आदेश के बाद जिला अधिकारी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। स्मार्ट मीटरों को निकालते ही हंगामा शुरू हो जाएगा। यही वजह है कि मामले को दबा कर रखा गया है लेकिन एमडी का दबाव बढ़ता जा रहा है। सितंबर महीने में 21 जिलों में मीटर रीडरों की छुट्टी करनी है। एक दो दिन में नोटिस जारी होना शुरू हो जाएगा। 

स्मार्ट मीटर वाले क्षेत्रों में उपयोगिता हो जाएगी खत्म

आपको बता दें कि जहां भी स्मार्ट मीटर लगा है। वहां मीटर रीडरों की उपयोगिता खत्म हो जाएगी। रीवा शहर संभाग में करीब 45 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। ऐसे में सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही 30 मीटर रीडर नौकरी से हाथ धो बैठेंगे। इसी तरह चाकघाट और त्योंथर कस्बा में भी मीटर रीडरों की कटौती होनी है। पूरे रीवा जिला में इनकी संख्या 150 से अधिक है। यह कार्रवाई सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर सभी जिलों में होनी है। पूर्व क्षेत्र अंतर्गत 21 जिलों में करीब 1 हजार मीटर रीडरों की छुट्टी की जाएगी। 

रोजी रोटी का खड़ा होने वाला है संकट

यह कार्रवाई सिर्फ स्मार्ट मीटरों पर की जा रही है। कई सालों से युवा मीटर रीडिंग का काम कर रहे थे। अब उन्हें अचानक ही बाहर करने की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में मीटर रीडरों के सामने नौकरी का भी संकट खड़ा हो जाएगा। कई उम्र दराज हो गए हैं। कहीं दूसरी जगह उन्हें नौकरी तक नहीं मिलेगी। इस वजह से भी कईयों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। विद्युत विभाग का यह फैसला कई घरों को बर्बाद करने जा रहा है। 

धीरे-धीरे हर घर को स्मार्ट मीटर से किया जाएगा कवर

पहले चरण में सिर्फ तीन जगहों पर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। रीवा शहर में सभी 80 हजार उपभोक्ताआें के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। इसके अलावा चाकघाट और त्योंथर में भी स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में शहरी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों को भी कवर किया जाएगा। हर घर को स्मार्ट मीटर से कवर किया जाएगा। इसके बाद सारे मीटर रीडरों का ही काम खत्म हो जाएगा। 

फोटो मीटर रीडिंग में गड़बड़ी करने वाले भी होंगे बाहर

एक तरफ स्मार्ट मीटर लगने से मीटर रीडरों को निकाला जा रहा है तो दूसरी लिस्ट फोटो मीटर नहीं लेने वालों को भी ब्लैक लिस्टेड कर बाहर किएजाने की पहुंच गई है। ऐसे में दो तरफ कार्रवाई की जानी है। ब्लैक लिस्टेड की लिस्ट में भी करीब 70 से अधिक मीटर रीडर है। इन्हें भी फोटो मीटर रीडिंग में गड़बड़ी के कारण सीधे नौकरी से ही बाहर कर दिया जाएगा। इनके दोबारा वापस रखने का चांस भी खत्म कर दिया गया है। 

जहां जहां स्मार्ट मीटर लगे हैं। वहां मीटर रीडरों की उपयोगिता ही खत्म हो गई है। आदेश आया है। इस पर अधिक जानकार एसई ही दे पाएंगे। वहीं से कार्रवाई होनी है।

प्रमा पाण्डेय, प्रभारी मुख्य अभियंता रीवा

COMMENTS (0)

RELATED POST

नागौद एसडीओपी विवाद: ढाबा संचालक समेत चार गिरफ्तार, सीसीटीवी डीवीआर गायब — आरोपों के घेरे में पुलिस कार्रवाई, रायल राजपूत संगठन ने की जांच और आंदोलन की चेतावनी

1

0

नागौद एसडीओपी विवाद: ढाबा संचालक समेत चार गिरफ्तार, सीसीटीवी डीवीआर गायब — आरोपों के घेरे में पुलिस कार्रवाई, रायल राजपूत संगठन ने की जांच और आंदोलन की चेतावनी

सतना में नागौद एसडीओपी रघु केशरी के भाई और ढाबा संचालक के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। अड़ीबाजी और मारपीट के आरोप में ढाबा संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि CCTV कैमरे का डीवीआर पुलिस कार्रवाई के दौरान गायब बताया जा रहा है। आरोप है कि डीवीआर एसडीओपी के कहने पर थाने के कर्मचारी ने निकाला। इस मामले पर रायल राजपूत संगठन ने जांच और एसडीओपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Loading...

Oct 25, 2025just now

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का सतना जिला अस्पताल निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को आदर्श बनाने पर दिया जोर

1

0

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का सतना जिला अस्पताल निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को आदर्श बनाने पर दिया जोर

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सतना जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से सुधार के निर्देश दिए। 32.54 करोड़ की लागत से बनने वाले 150 बेडेड नवीन भवन का कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरा करने का आदेश दिया गया। सितंबर माह में 3236 सर्जरी और 865 प्रसव को बड़ी उपलब्धि बताया गया। सांसद गणेश सिंह ने भी सोनोग्राफी और ब्लड सेपरेशन यूनिट की व्यवस्था पर जोर दिया।

Loading...

Oct 25, 2025just now

गुप्त गोदावरी में जय श्रीराम की जगह अब लाठियों की गूंज: 72 घंटे में तीन हमले, पुजारियों में खौफ और प्रशासन मौन — आस्था की धरती पर अव्यवस्था का राज

1

0

गुप्त गोदावरी में जय श्रीराम की जगह अब लाठियों की गूंज: 72 घंटे में तीन हमले, पुजारियों में खौफ और प्रशासन मौन — आस्था की धरती पर अव्यवस्था का राज

चित्रकूट की पवित्र तपोस्थली गुप्त गोदावरी इन दिनों तनाव और हिंसा के साये में है। बीते 72 घंटों में यहां तीन बड़ी मारपीट की घटनाएं हुईं, जिनमें पुजारी और स्थानीय लोग घायल हुए, मगर पुलिस कार्रवाई अब तक शून्य है। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद होने के बावजूद प्रशासन और नगर परिषद के जिम्मेदार मौन हैं। श्रद्धालु और पुजारी अब सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, जबकि धार्मिक स्थल की गरिमा दांव पर है।

Loading...

Oct 25, 2025just now

सतना का पीएम श्री विद्यालय बना विश्रामगृह: प्राचार्य और स्टाफ की नींद में लिपटी तस्वीरें वायरल, शिक्षा विभाग ‘कुम्भकर्णी नींद’ में – कार्रवाई की मांग तेज

1

0

सतना का पीएम श्री विद्यालय बना विश्रामगृह: प्राचार्य और स्टाफ की नींद में लिपटी तस्वीरें वायरल, शिक्षा विभाग ‘कुम्भकर्णी नींद’ में – कार्रवाई की मांग तेज

सतना जिले के उचेहरा ब्लॉक के पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटनवारा में प्राचार्य और शिक्षकों की सोते हुए तस्वीरें वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। यह कोई पहला मामला नहीं है — पिछले महीनों में कई शिक्षकों के नींद में डूबे वीडियो सामने आ चुके हैं। शिक्षा विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी कंचन श्रीवास्तव ने जांच के आदेश देने की बात कही है। अब देखना यह है कि क्या विभाग नींद से जागेगा या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में जाएगा।

Loading...

Oct 25, 2025just now

सतना के तीन लोगों ने एक साथ लिया देहदान का संकल्प – अमर ज्योति परिवार ने जोड़ी समाज सेवा की नई कड़ी, अब तक 900 नेत्रदान और 64 देहदान

1

0

सतना के तीन लोगों ने एक साथ लिया देहदान का संकल्प – अमर ज्योति परिवार ने जोड़ी समाज सेवा की नई कड़ी, अब तक 900 नेत्रदान और 64 देहदान

सतना जिले के पतेरी गांव में मानवता की मिसाल पेश करते हुए तीन लोगों ने एक साथ देहदान का संकल्प लिया। कलेक्टर डॉ. सतीश एस की मौजूदगी में अमर ज्योति परिवार के सहयोग से सुंदरलाल कुशवाहा, संपत कुशवाहा और सुनीता कुशवाहा ने यह प्रेरणादायक निर्णय लिया। अमर ज्योति परिवार अब तक 900 नेत्रदान और 64 देहदान करवा चुका है। यह कदम मेडिकल छात्रों के लिए शोध और समाज सेवा की दिशा में एक अनमोल योगदान है।

Loading...

Oct 25, 2025just now