×

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का सतना जिला अस्पताल निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को आदर्श बनाने पर दिया जोर

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सतना जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से सुधार के निर्देश दिए। 32.54 करोड़ की लागत से बनने वाले 150 बेडेड नवीन भवन का कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरा करने का आदेश दिया गया। सितंबर माह में 3236 सर्जरी और 865 प्रसव को बड़ी उपलब्धि बताया गया। सांसद गणेश सिंह ने भी सोनोग्राफी और ब्लड सेपरेशन यूनिट की व्यवस्था पर जोर दिया।

By: Yogesh Patel

Oct 25, 2025just now

view1

view0

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का सतना जिला अस्पताल निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को आदर्श बनाने पर दिया जोर

हाइलाइट्स:

  • उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिला अस्पताल निरीक्षण में स्वास्थ्य सेवाओं को आदर्श बनाने के निर्देश दिए।
  • 32.54 करोड़ की लागत से अक्टूबर 2026 तक पूरा होगा 150 बेडेड नया अस्पताल भवन।
  • सितंबर माह में 3236 सर्जरी और 865 प्रसव - स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि।

सतना, स्टार समाचार वेब

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को  जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से जिला अस्पताल परिसर में निमार्णाधीन 150 बेडेड नवीन अस्पताल भवन का कार्य निर्धारित अवधि दिसंबर 2026 से पहले, अक्टूबर 2026 तक पूर्ण करने के आदेश दिए। श्री शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार से मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर भर्ती मरीजों की स्थिति जानी और उपचार व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्पष्ट संदेश दिया कि सतना को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में आदर्श जिला बनाना सरकार की प्राथमिकता है, और इसके लिए प्रशासन व स्वास्थ्य अमला पूरी तत्परता से जुटा रहे।

एक माह में 3236 ऑपरेशन को बताई बड़ी उपलब्धि

सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला ने सितंबर माह की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सर्जनों ने मिलकर 3236 सर्जरी कीं। समीक्षा के दौरान इसके एक  बड़ी उपलब्धि माना गया । साथ ही 865 प्रसव, जिनमें 413 सीजर आॅपरेशन, किए गए। अस्पताल की ओपीडी में 43,606 मरीजों ने परामर्श लिया, जबकि 6,755 मरीजों ने भर्ती उपचार कराया। 7 डायलिसिस मशीनों से प्रतिदिन औसतन 20 मरीजों की डायलिसिस की जा रही है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने समीक्षा बैठक में कहा कि सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का प्रदर्शन निजी अस्पतालों की तुलना में अधिक उत्कृष्ट है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 1500 से 2000 मरीज आते हैं, जो विश्वास और सेवा भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की लॉन्ड्री और साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए।

32.54 करोड़ की लागत से बनेगा भवन

निरीक्षण के दौरान पीआईयू और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि 32 करोड़ 54 लाख 97 हजार रुपए की लागत से बनने वाले 150 बेडेड एकीकृत अस्पताल भवन की ड्राइंग और डिजाइन शीघ्र स्वीकृत कर निर्माण प्रारंभ करें। इसमें 100 बिस्तरीय वार्ड, 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक (सीसीएचबी) तथा इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (आईपीएचएल ) शामिल होंगे। मंत्री ने कहा कि विभाग और सुपरविजन अथॉरिटी निर्माण कार्य की सतत निगरानी करते हुए इसे तय समय सीमा से पहले पूरा करें।

सांसद का रहा समन्वय पर जोर

इस अवसर पर सांसद गणेश सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की वेटिंग समस्या दूर की जाए और एनेस्थीसिया डॉक्टरों की कमी मेडिकल कॉलेज से पूर्ति कराई जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को सामूहिक जिम्मेदारी के साथ भर्ती मरीजों का इलाज करना चाहिए। सांसद ने जानकारी दी कि सेवा पखवाड़ा के दौरान ब्लड डोनेशन के कारण जिले के सभी ब्लड बैंक क्षमता से अधिक भरे हुए हैं, इसलिए ब्लड सेपरेशन यूनिट को सक्रिय कर प्लेटलेट्स और प्लाज्मा की सहज उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

मौजूद रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारी

निरीक्षण और समीक्षा बैठक के दौरान नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री  प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, बालेन्द्र गौतम, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. एसपी गर्ग, सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला, वरिष्ठ मेडिकल अधिकारीगण एवं पीआईयू के अधिकारी उपस्थित रहे।

किराए के फार्मेसी लाइसेंस पर चल रही दवा दुकानें बंद कराएं

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने उन दावा दुकानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जो दवा दुकानें किराए के फार्मेसी लाइसेंस से संचालित हो रही हैं। डिप्टी सीएम ने इस मामले में कहा है कि जिन दवाई  विक्रेता दुकानों में फार्मासिस्ट नहीं बैठते अर्थात  दूसरों के लाइसेंस में दुकान चल रही हैं ऐसी दुकानों को बंद कराया जाएगा । इसके लिए औषधि नियंत्रक विभाग को आदेश दे दिए गए हैं । 

एयर एम्बुलेंस सेवा का प्रचार और उपयोग बढ़ाने के निर्देश

श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य शासन की एयर एम्बुलेंस सेवा का अधिकतम उपयोग किया जाए। यदि रोगी के पास आयुष्मान भारत कार्ड है, तो जिला स्तर से ही निर्णय लेकर एयर एम्बुलेंस मंगाई जा सकती है। उन्होंने कलेक्टर और सीएमएचओ को इस सेवा की निगरानी और प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिले में मैनपावर की कमी दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर भर्ती की अनुमति दी गई है।

सामुदायिक शिविरों में जनप्रतिनिधियों को करें आमंत्रित 

स्वास्थ्य मंत्री ने जिले के सभी बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स) को निर्देश दिए कि प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को आयोजित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य शिविरों में जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित करें, ताकि स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचे।

गृह क्षेत्र के मरीज से पूछी कुशलक्षेम

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम अपने गृह क्षेत्र के भर्ती घायल मरीज को लेकर संजीदा नजर आए। उन्होंने रीवा जिले के ढेरा निवासी घायल लोकनाथ चतुर्वेदी से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

COMMENTS (0)

RELATED POST

पटी की हीरा खदानों में दीपावली पर चमकी किस्मत — चार नायाब हीरों की खोज, कुल वजन 9.8 कैरेट, आगामी सरकारी नीलामी में रखा जाएगा

1

0

पटी की हीरा खदानों में दीपावली पर चमकी किस्मत — चार नायाब हीरों की खोज, कुल वजन 9.8 कैरेट, आगामी सरकारी नीलामी में रखा जाएगा

पन्ना जिले के पटी क्षेत्र की हीरा खदानों में दीपावली के मौके पर चार नायाब हीरे मिले। महादेव प्रसाद प्रजापति को तीन हीरे (2.58, 2.75 और 3.09 कैरेट) और सुरेश कोरी को 1.38 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ। सभी हीरों को पन्ना हीरा कार्यालय में जमा कर जांच और सत्यापन किया गया। गुणवत्ता उच्च बताई गई और हीरों को आगामी सरकारी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।

Loading...

Oct 25, 2025just now

पीडब्ल्यूडी में फर्जी भुगतान का बड़ा खुलासा - जिस सड़क का निर्माण नहीं हुआ, उसी पर एक करोड़ से ज्यादा का भुगतान! मनगवां उपसंभाग के ईई और एसडीओ पर गंभीर आरोप

1

0

पीडब्ल्यूडी में फर्जी भुगतान का बड़ा खुलासा - जिस सड़क का निर्माण नहीं हुआ, उसी पर एक करोड़ से ज्यादा का भुगतान! मनगवां उपसंभाग के ईई और एसडीओ पर गंभीर आरोप

रीवा जिले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में फर्जी भुगतान का बड़ा घोटाला सामने आया है। रायपुर–भलुहा–मनगवां रोड, जिसका निर्माण एमपीआरडीसी के अधीन था, उसके नाम पर फर्जी मेजरमेंट बुक बनाकर एक करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान कर दिया गया। इस घोटाले में तत्कालीन कार्यपालन यंत्री केके गर्ग और एसडीओ ओंकार मिश्रा की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। चीफ इंजीनियर आर.एल. वर्मा ने मामले पर टिप्पणी से इंकार किया है।

Loading...

Oct 25, 2025just now

नागौद एसडीओपी विवाद: ढाबा संचालक समेत चार गिरफ्तार, सीसीटीवी डीवीआर गायब — आरोपों के घेरे में पुलिस कार्रवाई, रायल राजपूत संगठन ने की जांच और आंदोलन की चेतावनी

1

0

नागौद एसडीओपी विवाद: ढाबा संचालक समेत चार गिरफ्तार, सीसीटीवी डीवीआर गायब — आरोपों के घेरे में पुलिस कार्रवाई, रायल राजपूत संगठन ने की जांच और आंदोलन की चेतावनी

सतना में नागौद एसडीओपी रघु केशरी के भाई और ढाबा संचालक के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। अड़ीबाजी और मारपीट के आरोप में ढाबा संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि CCTV कैमरे का डीवीआर पुलिस कार्रवाई के दौरान गायब बताया जा रहा है। आरोप है कि डीवीआर एसडीओपी के कहने पर थाने के कर्मचारी ने निकाला। इस मामले पर रायल राजपूत संगठन ने जांच और एसडीओपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Loading...

Oct 25, 2025just now

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का सतना जिला अस्पताल निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को आदर्श बनाने पर दिया जोर

1

0

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का सतना जिला अस्पताल निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को आदर्श बनाने पर दिया जोर

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सतना जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से सुधार के निर्देश दिए। 32.54 करोड़ की लागत से बनने वाले 150 बेडेड नवीन भवन का कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरा करने का आदेश दिया गया। सितंबर माह में 3236 सर्जरी और 865 प्रसव को बड़ी उपलब्धि बताया गया। सांसद गणेश सिंह ने भी सोनोग्राफी और ब्लड सेपरेशन यूनिट की व्यवस्था पर जोर दिया।

Loading...

Oct 25, 2025just now

गुप्त गोदावरी में जय श्रीराम की जगह अब लाठियों की गूंज: 72 घंटे में तीन हमले, पुजारियों में खौफ और प्रशासन मौन — आस्था की धरती पर अव्यवस्था का राज

1

0

गुप्त गोदावरी में जय श्रीराम की जगह अब लाठियों की गूंज: 72 घंटे में तीन हमले, पुजारियों में खौफ और प्रशासन मौन — आस्था की धरती पर अव्यवस्था का राज

चित्रकूट की पवित्र तपोस्थली गुप्त गोदावरी इन दिनों तनाव और हिंसा के साये में है। बीते 72 घंटों में यहां तीन बड़ी मारपीट की घटनाएं हुईं, जिनमें पुजारी और स्थानीय लोग घायल हुए, मगर पुलिस कार्रवाई अब तक शून्य है। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद होने के बावजूद प्रशासन और नगर परिषद के जिम्मेदार मौन हैं। श्रद्धालु और पुजारी अब सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, जबकि धार्मिक स्थल की गरिमा दांव पर है।

Loading...

Oct 25, 20254 minutes ago