सतना जिले में लगातार बारिश से ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए हैं। चित्रकूट की मां मंदाकिनी नदी उफान पर है और गुप्त गोदावरी में पानी भरने से गेट बंद कर दिए गए। रामनगर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते बाणसागर डैम के 10 गेट खोले गए हैं।
By: Yogesh Patel
Aug 25, 20254 hours ago
हाइलाइट्स
सतना, आंचलिक डेस्क वेब
शनिवार व रविवार की दरम्यानी रात से शुरू हुई जोरदार बारिश ने जिले के ग्रामीण इलाकों को पानी-पानी कर दिया। रात से शुरू हई बारिश दिन भर रूक-रूककर होती रही जिस कारण जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भर रहा। हालाकि हालात काबू में रहे क्योंकि कहीं भी बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित नहीं हुई, मगर दिन भर हो रही बारिश ने जन-जीवन प्रभावित कर दिया।
इन इलाकों में भी जोरदार बारिश
शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात से शुरू हुÞई बारिश दिन भर होती रही, मगर रूक-रूककर बारिश होने की वजह से कई ग्रामीण इलाकों का जन जीवन प्रभावित रहा मगर हालात काबू में रहे। नागौद में नीचले इलाकों में पानी भरा रहा। इसी तरह रामपुर बाघेलान, अमरपाटन, मैहर, रैगांव, कोठी आदि के ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पानी भरा रहा।
गुप्त गोदावरी में भरा पानी
लगातार हो रही बारिश के कारण चित्रकूट के कई इलाकों में पानी भरा रहा जिस कारण लोेगों को काफी दिक् कतों का सामना करना पड़ा। यहां सबसे ज्यादा प्रभावित गुप्त गोदावरी का इलाका रहा। बताते हैं कि थर पहाड़ के नीचे स्थित गुप्त गोदावरी में पानी भर जाने की वजह से यहां के गेट बंद करने पड़े और लोगों की आवाजाही बंद रही। दिन भर हुई बारिश की वजह से चित्रकूट में स्थित मां मंदाकिनी नदी उफान पर रही।
बाणसागर डैम के गेट खोले
बताया गया है कि बारिश का सबसे ज्यादा असर रामनगर में देखा गया है। यहां पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने की खबर है। जबरदस्त बारिश की वजह से यहां स्थित बाणसागर बांध के 10 गेट खोले गए हैं। बांध के गेट खोलने की वजह से यहां के निचले इलाकों मे पानी भर गया है।