×

नागौद सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सीएमएचओ सख्त : औचक निरीक्षण के बाद नई गाइडलाइन जारी, बीएमओ को दिए 8 कड़े निर्देश

सतना जिले के नागौद सिविल अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर सीएमएचओ ने औचक निरीक्षण के बाद नई गाइडलाइन जारी की। स्टाफ की बायोमेट्रिक उपस्थिति, लेबर रूम में सीसीटीवी, ओपीडी समय पालन, साफ-सफाई और अल्ट्रासोनोग्राफी प्रोटोकॉल सहित 8 बिंदुओं पर बीएमओ को कड़े निर्देश दिए गए।

By: Yogesh Patel

Aug 27, 20258:51 PM

view6

view0

नागौद सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सीएमएचओ सख्त : औचक निरीक्षण के बाद नई गाइडलाइन जारी, बीएमओ को दिए 8 कड़े निर्देश

हाइलाइट्स

  • सीएमएचओ ने नागौद सिविल अस्पताल की खामियों पर सख्ती दिखाते हुए नई गाइडलाइन जारी की।
  • बायोमेट्रिक उपस्थिति, लेबर रूम सीसीटीवी और साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर।
  • चिकित्सकों को स्पष्ट प्रिस्क्रिप्शन लिखने और मरीजों की जांच-उपचार अस्पताल में ही सुनिश्चित करने के निर्देश।

सतना, स्टार समाचार वेब

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी द्वारा विकासखंड नागौद में संचालित सिविल अस्पताल के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। यह नई गाइडलाइन औचक निरीक्षण और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जारी की गई। इसके लिए सिविल अस्पताल के बीएमओ को चिकित्सकीय वयवस्था बनाने बीएमओ को पत्र जारी किया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि सिविल अस्पताल नागौद में कार्यरत चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ के मध्य आपसी समन्वय न होने की शिकायतें आमजनता एवं जनप्रतिनिधियों से लगातार प्राप्त हो रही थी। इसकी जांच करने के लिए सिविल अस्पताल नागौद का औचक भ्रमण कर उपलब्ध सेवाओं एवं साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया था। अस्पताल में कार्यरत समस्त चिकित्सकों से पृथक-पृथक चर्चा कर डयूटी करने में आ रही समस्यायों की जानकारी एवं उनके निराकरण हेतु आवश्यक सुझाव भी लिए गए थे। सिविल अस्पताल नागौद के चिकित्सकों और स्टाफ के सुझाव के बाद कई नए दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। 

ये निर्देश जारी 

  1. स्टाफ की उपस्थिति हेतु बायो मैट्रिक डिवाइस इनस्टॉल करवाई जाए एवं आगामी 1 सितम्बर से बायो मैट्रिक बेस्ड उपस्थिति के आधार पर ही सभी कर्मचारी एवं चिकित्सकों की सैलरी बनाई जाएगी।
  2. लेबर रूम में सातों दिन 24 घंटे सीसीटीव्ही कैमरा चालू रखा जायेगा एवं प्रत्येक सप्ताह खण्ड चिकित्सा अधिकारी फूटेज का निरीक्षण कर समीक्षा करेंगे।
  3. अस्पताल में साफ-सफाई में कमी एवं आउटसोर्स अंतर्गत. कार्यरत सफाई कर्मी द्वारा यूनिफार्म में नहीं आने पर, आउटसोर्स एजेंसी का कार्य संतोषप्रद अथवा असंतोषप्रद की स्थोती में पत्र में टीप दर्ज की जाएगी। टीप के आधार पर सम्बंधित एजेंसी को कार्य असंतोषप्रद होने पर नियमानुसार दण्डित किया जा सकेगा।
  4. रूटीन ओपीडी में प्रत्येक दिवस सुबह 9 से 2 बजे एवं सायं कालीन 5 से 6 बजे तक निर्धारित ड्यूटी अनुसार समस्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ अनिवार्यत: उपस्थित रहेगा। मोनिटरिंग की जिम्मेदारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी की होगी।
  5. आपातकालीन ड्यूटी का स्पस्ट एवं अपडेटेड ड्यूटी रोस्टर सम्बंधित ड्यूटी चिकित्सक के स्पस्ट नाम एवं मोबाइल नंबर सहित चिकित्सालय के मुख्य ओपीडी में प्रदर्शित किया जायेगा।
  6. अल्ट्रा सोनोग्राफी का कार्य पीसीपीएनडीटी के निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार रिकार्ड का संधारण करें एवं चिकित्सक युएसजी की रिपोर्ट मरीज अथवा उसके परिजन को उसी दिन प्रदान करें । 
  7. कार्यरत समस्त चिकित्सक स्पष्ट एवं पढ़नीय प्रारूप में निर्धारित डोज सहित प्रिस्क्रिप्शन लिखना सुनिश्चित करें। अस्पताल में पदस्थ डॉ अमित सोनी द्वारा लिखे गए प्रिस्क्रिप्शन अस्पस्ट पाए गए है, उन्हें चेतावनी दी गयी है कि भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं हो।
  8. चिकित्सालयों में आने वाले समस्त मरीजों की समस्त प्रकार की जांच, उपचार चिकित्सालय में ही प्रदान किया जाये एवं चिकित्सालय में मरीज का इलाज संभव नहीं होने पर निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार हायर सेंटर में रेफर किया जाए।

COMMENTS (0)

RELATED POST

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में 188 काले हिरण छोड़े गए

1

0

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में 188 काले हिरण छोड़े गए

शाजापुर के गांवों से रेस्क्यू कर बड़े मैदानों में छोड़ा, निगरानी की जा रही

Loading...

Nov 09, 202510:41 PM

मजार पर पिलर बनाकर छत डालने की तैयारी थी

1

0

मजार पर पिलर बनाकर छत डालने की तैयारी थी

नर्मदापुरम में अवैध रूप से हो रहे निर्माण को रोका, सामान जब्त किया

Loading...

Nov 09, 202510:38 PM

सूरज की तपन से इंदौर आएगी नर्मदा मैय्या

1

0

सूरज की तपन से इंदौर आएगी नर्मदा मैय्या

हर माह पांच करोड़ रुपये की बचत

Loading...

Nov 09, 202510:35 PM

ट्रैफिक दबाव होगा कम, फिलहाल सड़क बेहद खराब और जगह-जगह गड्ढे

1

0

ट्रैफिक दबाव होगा कम, फिलहाल सड़क बेहद खराब और जगह-जगह गड्ढे

हरदूखेड़ी रेलवे फाटक से त्योंदा मार्ग तक बनेगी टू-लेन सड़क, टेंडर प्रक्रिया पूरी

Loading...

Nov 09, 202510:24 PM

भोपाल पात्रा पुल  लकड़ी के टालों में लगी भीषण आग, 25 दमकलें काबू पाने में जुटीं

1

0

भोपाल पात्रा पुल लकड़ी के टालों में लगी भीषण आग, 25 दमकलें काबू पाने में जुटीं

रविवार शाम भोपाल के पात्रा पुल (मेन रेलवे स्टेशन के पास) पर लकड़ी के 5-6 टालों में भयंकर आग लग गई। पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20-25 गाड़ियां मौके पर मौजूद। पूरी खबर पढ़ें।

Loading...

Nov 09, 20259:25 PM