×

सशस्त्र सेना झंडा दिवस अनुदान में सतना शर्मसार: 13 लाख के लक्ष्य के मुकाबले मात्र 3.77 लाख, प्रशासनिक विभागों की चुप्पी हैरान करने वाली

सतना जिले में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अंतर्गत अनुदान संग्रहण का लक्ष्य 13.55 लाख था, लेकिन 4 अगस्त तक केवल 3.77 लाख ही इकट्ठा हो सके। जिला प्रशासन, सीमेंट फैक्ट्रियां और स्मार्ट सिटी जैसी बड़ी संस्थाएं भी मदद से दूर रहीं। पुलिस, एसडीएम, सीईओ, सीएमओ तक ने सहयोग नहीं किया।

By: Yogesh Patel

Aug 06, 20258:06 PM

view2

view0

सशस्त्र सेना झंडा दिवस अनुदान में सतना शर्मसार: 13 लाख के लक्ष्य के मुकाबले मात्र 3.77 लाख, प्रशासनिक विभागों की चुप्पी हैरान करने वाली

हाइलाइट्स 

  • 13.55 लाख के लक्ष्य में से अब तक सिर्फ 3.77 लाख जमा, 77 में से सिर्फ 19 विभागों ने दी राशि
  • स्मार्ट सिटी, नगर निगम, खनिज विभाग, एसडीएम और सीएमओ - सबने नहीं दिए एक भी रुपए
  • सीमेंट फैक्ट्रियां, स्कूल, और बड़े विभागों की चुप्पी ने सैनिक कल्याण को पहुंचाई चोट

सतना, स्टार समाचार वेब

सशस्त्र सेनाओं से सेवानिवृत्त, शहीदों एवं घायल हुए सैनिकों एवं सैन्य कर्मियों के परिवारों के कल्याण के लिए आर्थिक मदद करने के मामले में जिले का प्रशासनिक अमला व संस्थाएं कंजूसी बरत रही हैं। यहां बात हो रही है 7 दिसम्बर सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके से शुरू होने वाले अनुदान संग्रह की। 4 अगस्त तक की स्थिति की बात की जाए तो इस मामले में जिले में दिखावटी समाजसेवा कर वाहवाही लूटने वालों के हाथ उस वक्त तंग हो जाते हैं जब उन्हें वास्तव में समाजसेवा करने या आर्थिक मदद देने का मौका मिलता है।  सतना में सशस्त्र सेना झंडा दिवस सात सितम्बर से शुरू किए गए अनुदान संग्रह की बात करें तो बीते चार अगस्त तक 13 लाख 55 हजार के लक्ष्य के मुकाबले मात्र 3 लाख 77 हजार 430 रुपए ही संग्रहित हुए हैं। जबकि 10 लाख 62 हजार 860 रुपए का संग्रहण बाकी है। सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात तो यह है कि देश के जाबांज सैनिकों के परिजनों के कल्याण के लिए दिए जाने वाले इस अनुदान में अपनी सहभागिता निभाने में पुलिस कप्तान, सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त, खनिज अधिकारी, आबकारी अधिकारी, एसडीएम, जनपद सीईओ, नगर पंचायत के सीएमओ तथा जिले की सीमेंट फैक्ट्रियों ने भी दूरी बनाए रखी है। 

कुल मिलाकर सीमेंट फैक्ट्रियों, गैस एजेंसियों समेत 77 विभागों से इस राशि को संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन अब तक 19 विभागों द्वारा ही अनुदान दिया गया है। उसमें से कई विभाग ऐसे भी हैं जिन्होंने निर्धारित लक्ष्य से आधी या उससे कम राशि अनुदान स्वरूप दी है। 

एक हजार करोड़ के बजट वाली स्मार्ट सिटी से नहीं मिले एक रुपए 

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के लिए स्मार्ट सिटी को भी 50 हजार रुपए का अनुदान देने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन लगभग 1000 करोड़ के करीब बजट वाली स्मार्ट सिटी से देश के जाबांज सैनिकों के परिजनों के कल्याणार्थ एकत्रित होने वाली इस राशि के लिए एक रुपए का भी अनुदान नहीं निकला। कुछ यही हाल नगर निगम कमिश्नर का भी रहा उन्हें भी 60 हजार रुपए अनुदान स्वरूप देना था लेकिन वहां भी हाथ खाली ही रहा। 

दस से बीस हजार रुपए नहीं दे सके एसडीएम, सीईओ 

अनुदान राशि जिले में किसको कितनी देनी थी, इसका एक लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके तहत जिले के सभी एसडीएम व सभी जनपद पंचायतों के सीईओ व सीएमओ को भी लक्ष्य दिया गया था, लेकिन बैठकों व अन्य आयोजनों में लाखों खर्च करने वाले इन अधिकारियों से अनुदान स्वरूप एक रुपए नहीं निकले। जानकारी के मुताबिक सभी एसडीएम को 20 हजार और सभी जनपदों के सीईओ को दस-दस हजार अनुदान स्वरूप देना था लेकिन चार अगस्त की स्थिति में अभी तक एक रुपए का अनुदान इनके द्वारा नहीं दिया गया है। यही हाल जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ के हैं। इन्हें भी दस- दस हजार का अनुदान देना था लेकिन बिंरसिंहपुर सीएमओ समेत अब तक किसी ने फूटी कौड़ी नहीं दी है। 

इन्होंने भी नहीं ढीली की जेब 

कई बड़े शासकीय विभागों के अलावा जिन अन्य विभागों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस का अनुदान नहीं मिला उनमें सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नॉन कार्यालय, सिंचाई विभाग बाणसागर, जल संसाधन विभाग जवाहर नगर, वाणिज्य कर विभाग, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उप संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, श्रम आयुक्त कार्यालय, महुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग, वन विभाग, परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू), कृषि उपज मंडी, नियंत्रक नापतौल विभाग, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, पुरातत्व  अभिलेखागार एवं संग्रहालय रामवन, वेयर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक कार्पोरेशन, इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय, शा. महाविद्यालय सतना, केन्द्रीय विद्यालय क्र. एक, जिला योजना एंव सांख्यिकी विभाग समेत कई अन्य विभाग व फैक्ट्रियां शामिल हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी को सबसे ज्यादा लक्ष्य 

जिला शिक्षा अधिकारी को अनुदान राशि देने का सबसे बड़ा लक्ष्य दिया गया है। उन्हें 1 लाख 50 हजार रुपए का लक्ष्य दिया गया था, इसके एवज में अब तक मात्र 30 हजार रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है। 1 लाख 20 हजार रुपए का अनुदान मिलना अब भी शेष है। 

खनिज अधिकारी का भी हाथ तंग, आबकारी से भी नहीं आया पूरा पैसा 

सैनिकों के परिवारजनों के कल्याण के लिए दी जाने वाली सहायता राशि के मामले में  जिले के सबसे कमाऊ विभाग के मुखिया के हाथ भी तंग हैं। इस मामले में खनिज अधिकारी और आबकारी अधिकारी को पचास- पचास हजार रुपए देना था लेकिन खनिज अधिकारी का इस मामले में हाथ पूरी तरह से तंग है। उन्होंने अभी तक एक रुपए नहीं दिए हैं, आबकारी अधिकारी को 50 हजार रुपए देने थे लेकिन उन्होंने अभी तक मात्र 39 हजार दिए हैं उनका भी 11 हजार रुपए अभी बकाया है। 

सीमेंट फैक्ट्रियां भी गंभीर नहीं 

सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने का दावा करने वाली सीमेंट फैक्ट्रियों में सीएसआर मद भी रहता है पर सैनिक परिवारों की मदद के मामले में जिले की फ ैक्ट्रियां भी काफी पीछे हैं। इन फैक्ट्रियों को अनुदान राशि देने का लक्ष्य तो दिया गया लेकिन ज्यादातर फैक्ट्रियों ने अनुदान राशि नहीं दिया और जिन्होंने दिया भी है वह भी आधा-अधूरा। इतना ही नहीं गैस एजेंसियों और केन्द्रीय विद्यालयों ने भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई। 

इन्हें था 50 हजार का लक्ष्य 

  • पुलिस अधीक्षक 
  • आयुक्त नगर निगम 
  • आरटीओ 
  • खनिज अधिकारी 
  • स्मार्ट सिटी 
  • लीड बैंक संस्थागत वित्त 
  • प्रिज्म सीमेंट फैक्ट्री (एक रुपए नहीं आया) 
  • आबकारी अधिकारी (39000 जमा हुए)
  • सीमेंट फैक्ट्री (10000 जमा हुए)

(चार अगस्त की स्थिति में)

COMMENTS (0)

RELATED POST

जयंत मीना बाजार में सुरक्षा लापरवाही: फायर सेफ्टी, फर्स्ट एड, पानी और टॉयलेट की व्यवस्था के बिना हो सकता है बड़ा हादसा

4

0

जयंत मीना बाजार में सुरक्षा लापरवाही: फायर सेफ्टी, फर्स्ट एड, पानी और टॉयलेट की व्यवस्था के बिना हो सकता है बड़ा हादसा

जयंत क्षेत्र के मीना बाजार प्रदर्शनी मेले में सुरक्षा इंतजामों की भारी कमी पाई गई है। फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एग्जिट, फर्स्ट एड और पानी-टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिना यह मेला जनस्वास्थ्य और जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है। प्रशासनिक लापरवाही और नियमों की अनदेखी से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Loading...

Sep 24, 2025just now

खनन लीज के खिलाफ भड़का आक्रोश: भितरिया के किसान लवकुशनगर तहसील में बैठे अनशन पर, अवनी परिधि माइनिंग कंपनी की लीज निरस्त करने की मांग तेज

5

0

खनन लीज के खिलाफ भड़का आक्रोश: भितरिया के किसान लवकुशनगर तहसील में बैठे अनशन पर, अवनी परिधि माइनिंग कंपनी की लीज निरस्त करने की मांग तेज

भितरिया ग्राम के वन विभाग की पहाड़ियों पर अवनी परिधि माइनिंग एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड को मिली खनन लीज के विरोध में किसानों ने लवकुशनगर तहसील प्रांगण में क्रमिक अनशन शुरू किया। किसानों का आरोप है कि खनन से लाखों पेड़ कटेंगे और पर्यावरण संतुलन बिगड़ेगा। वहीं, राजस्व विभाग और वन विभाग पर मिलीभगत कर जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

Loading...

Sep 24, 2025just now

सतना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6 स्थायी वारंटी और एक जिला बदर आरोपी गिरफ्तार, निगरानीशुदा बदमाशों पर भी कसा शिकंजा

2

0

सतना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6 स्थायी वारंटी और एक जिला बदर आरोपी गिरफ्तार, निगरानीशुदा बदमाशों पर भी कसा शिकंजा

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देश पर सतना पुलिस ने कोलगवां थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इसमें 6 स्थायी वारंटियों और एक जिला बदर आरोपी को पकड़ा गया। साथ ही निगरानीशुदा बदमाशों के ठिकानों की चेकिंग कर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।

Loading...

Sep 24, 2025just now

सतना पुलिस की बड़ी सफलता: राजस्थान से गिरफ्तार हुआ पाइप चोर गिरोह का सदस्य, 9 लाख कीमत के 103 पाइप बरामद

5

0

सतना पुलिस की बड़ी सफलता: राजस्थान से गिरफ्तार हुआ पाइप चोर गिरोह का सदस्य, 9 लाख कीमत के 103 पाइप बरामद

सतना-नागौद रोड पर लाखों रुपये के पाइप चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। राजस्थान के अलवर से गिरोह के सदस्य मिसरुद्दीन उर्फ मिसरू को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर 9 लाख रुपये मूल्य के 103 पाइप बरामद हुए। गिरोह के सात सदस्य अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

Loading...

Sep 24, 2025just now

31 करोड़ की लागत से बना मैहर बायपास का नया आईएसबीटी बस स्टैंड, लेकिन ऑपरेटरों ने ठुकराया शिफ्टिंग का प्रस्ताव

6

0

31 करोड़ की लागत से बना मैहर बायपास का नया आईएसबीटी बस स्टैंड, लेकिन ऑपरेटरों ने ठुकराया शिफ्टिंग का प्रस्ताव

मैहर बायपास पर 31.15 करोड़ रुपये की लागत से इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) तैयार हो चुका है। हालांकि बस ऑपरेटर इसे अपनाने से कतरा रहे हैं। परमिट दूरी, टैक्स स्लैब, दफ्तर की जगह और अन्य सुविधाओं की कमी को बड़ी अड़चन बताया जा रहा है। 25 सितंबर को कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक कर समस्या का हल खोजने की कोशिश होगी।

Loading...

Sep 24, 2025just now

RELATED POST

जयंत मीना बाजार में सुरक्षा लापरवाही: फायर सेफ्टी, फर्स्ट एड, पानी और टॉयलेट की व्यवस्था के बिना हो सकता है बड़ा हादसा

4

0

जयंत मीना बाजार में सुरक्षा लापरवाही: फायर सेफ्टी, फर्स्ट एड, पानी और टॉयलेट की व्यवस्था के बिना हो सकता है बड़ा हादसा

जयंत क्षेत्र के मीना बाजार प्रदर्शनी मेले में सुरक्षा इंतजामों की भारी कमी पाई गई है। फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एग्जिट, फर्स्ट एड और पानी-टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिना यह मेला जनस्वास्थ्य और जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है। प्रशासनिक लापरवाही और नियमों की अनदेखी से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Loading...

Sep 24, 2025just now

खनन लीज के खिलाफ भड़का आक्रोश: भितरिया के किसान लवकुशनगर तहसील में बैठे अनशन पर, अवनी परिधि माइनिंग कंपनी की लीज निरस्त करने की मांग तेज

5

0

खनन लीज के खिलाफ भड़का आक्रोश: भितरिया के किसान लवकुशनगर तहसील में बैठे अनशन पर, अवनी परिधि माइनिंग कंपनी की लीज निरस्त करने की मांग तेज

भितरिया ग्राम के वन विभाग की पहाड़ियों पर अवनी परिधि माइनिंग एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड को मिली खनन लीज के विरोध में किसानों ने लवकुशनगर तहसील प्रांगण में क्रमिक अनशन शुरू किया। किसानों का आरोप है कि खनन से लाखों पेड़ कटेंगे और पर्यावरण संतुलन बिगड़ेगा। वहीं, राजस्व विभाग और वन विभाग पर मिलीभगत कर जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

Loading...

Sep 24, 2025just now

सतना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6 स्थायी वारंटी और एक जिला बदर आरोपी गिरफ्तार, निगरानीशुदा बदमाशों पर भी कसा शिकंजा

2

0

सतना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6 स्थायी वारंटी और एक जिला बदर आरोपी गिरफ्तार, निगरानीशुदा बदमाशों पर भी कसा शिकंजा

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देश पर सतना पुलिस ने कोलगवां थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इसमें 6 स्थायी वारंटियों और एक जिला बदर आरोपी को पकड़ा गया। साथ ही निगरानीशुदा बदमाशों के ठिकानों की चेकिंग कर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।

Loading...

Sep 24, 2025just now

सतना पुलिस की बड़ी सफलता: राजस्थान से गिरफ्तार हुआ पाइप चोर गिरोह का सदस्य, 9 लाख कीमत के 103 पाइप बरामद

5

0

सतना पुलिस की बड़ी सफलता: राजस्थान से गिरफ्तार हुआ पाइप चोर गिरोह का सदस्य, 9 लाख कीमत के 103 पाइप बरामद

सतना-नागौद रोड पर लाखों रुपये के पाइप चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। राजस्थान के अलवर से गिरोह के सदस्य मिसरुद्दीन उर्फ मिसरू को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर 9 लाख रुपये मूल्य के 103 पाइप बरामद हुए। गिरोह के सात सदस्य अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

Loading...

Sep 24, 2025just now

31 करोड़ की लागत से बना मैहर बायपास का नया आईएसबीटी बस स्टैंड, लेकिन ऑपरेटरों ने ठुकराया शिफ्टिंग का प्रस्ताव

6

0

31 करोड़ की लागत से बना मैहर बायपास का नया आईएसबीटी बस स्टैंड, लेकिन ऑपरेटरों ने ठुकराया शिफ्टिंग का प्रस्ताव

मैहर बायपास पर 31.15 करोड़ रुपये की लागत से इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) तैयार हो चुका है। हालांकि बस ऑपरेटर इसे अपनाने से कतरा रहे हैं। परमिट दूरी, टैक्स स्लैब, दफ्तर की जगह और अन्य सुविधाओं की कमी को बड़ी अड़चन बताया जा रहा है। 25 सितंबर को कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक कर समस्या का हल खोजने की कोशिश होगी।

Loading...

Sep 24, 2025just now