जानिए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस तरह आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा, अफगानिस्तान में आए भूकंप से मची तबाही का हाल, भारत में हुए सात बड़े बदलाव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास में स्थापित हुई वैदिक घड़ी का महत्व।
By: Ajay Tiwari
Sep 02, 20251:01 AM
नमस्कार
स्टार सुबह.. खबरों के सफरनामे में बात एससीओ समिट में मोदी के पाकिस्तान को घेरने की.. अफगानिस्तान में भूंकप से मचे हाहाकार की... भारत में हुए सात बड़े बदलाव की और मध्यप्रदेश के सीएम हाउस में लगी वैदिक घड़ी की.
चीन.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन में शंघाई सहयोग परिषद शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने एससीओ के सदस्यों के सत्र में भारत का वक्तव्य दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान दुनिया के सामने आतंकवाद का मुद्दा रखा। प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया। विस्तार से पढ़िए...
अफगानिस्तान. नंगरहार और कुनार प्रांत में आए भूकंप की वजह से 509 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सैकड़ों लोग घायल भी हैं। यूएस भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप जलालाबाद शहर से करीब 17 मील की दूरी पर आया। अगर जलालाबाद की बात करें तो यहां की आबादी करीब दो लाख है। यह राजधानी काबुल से 100 मील की दूरी पर है। जलालाबाद बुरी तरह प्रभावित हुआ है। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. एक सितंबर से देश में सात बड़े बदलाव हुए हैं। जो सीधे जनता के हित से जुड़ हैं। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सोमवार से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। वहीं, सोने के बाद अब सरकार चांदी के गहनों पर भी हॉलमार्किंग लागू हो गई है। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. मध्यप्रदेश का सीएम हाउस पहला होगा, जहां भारतीय काल गणना पर आधारित दुनिया की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी स्थापित की गई है। इस घड़ी और नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया गया। सीएम ने एक एप भी तैयार कराया है, जिसमें 189 भाषाओं को समाहित किया गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री निवास के नवनिर्मित प्रवेश द्वार पर स्थापित की गई विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का सीएम डॉ. मोहन यादव ने अनावरण किया। विस्तार से पढ़िए..
इंदौर. मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगी। सत्ताधारी पक्ष सिंधिया-जगदाले गुट के सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे। ऐसे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया के एमपीसीए की कमान संभालने का रास्ता साफ हो गया है। विस्तार से पढ़िए...
ग्वालियर. बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा ने सोमवार को ग्वालियर में जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कांग्रेस कार्यालय के बाहर किया गया, जहां पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भाजपाई आमने-सामने आ गए, जिससे वहां हंगामा मच गया। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. मध्यप्रदेश की बेटी आयुषी वर्मा की सफलता से विंध्य ही नहीं, बल्कि पूरा मध्यप्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर उन्होंने साबित किया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं। विस्तार से पढ़िए...
चलते-चलते.
जिंदगी में भरोसा केवल खुद पर कीजिए और कभी टूटने न दीजिए