दो नवंबर के खबरों के सफरनामे स्टार सुबह में बात आंध्रप्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 10 श्रद्धालुओं की मौत की.. जोधपुर में हुए हादसे में चार मजदूरों की मौत की... स्थापना दिवस मना रहे मध्यप्रदेश की.... मप्र में भाजपा विधायक की बढ़ी मुश्किल की और आरएसएस से आए अहम बयानों की
By: Ajay Tiwari
Nov 02, 20255:04 AM
आंध्र प्रदेश. वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। भारी भीड़ के कारण रेलिंग गिर गई। घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल ले जाया गया है। दावा किया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं। दरअसल, शनिवार को श्रीकाकुलम जिले के काशी बुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में कार्तिक मास की एकादशी पर भगदड़ मच गई। हादसे में 10श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। विस्तार से पढ़िए..
जोधपुर. जिले के फलोदी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना भादू रेस्टोरेंट के पास तब हुई जब मजदूरों से भरी एक लोडिंग टैक्सी (टेंपो) सड़क किनारे खड़ी थी। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने इस खड़े वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।  विस्तार से पढ़िए..
नई दिल्ली. पूर्व कांग्रेस नेता और आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने हालिया बयानों से एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सीधा हमला करते हुए राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी की है, साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और हिंदू धर्म पर दिए उनके बयानों ने नई बहस छेड़ दी है। विस्तार से पढ़िए..
भोपाल. सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को मध्य प्रदेश के 70 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा- मध्यप्रदेश अब 70 साल का हो गया है। अपनी गौरवशाली विकास यात्रा का 70वां स्थापना दिवस मना रहा है। 1 नवंबर 1956 को गठित यह राज्य न केवल भारत के हृदय में स्थित है, बल्कि देश के विकास मानचित्र पर भी अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। विस्तार से पढ़िए...
सतना.  भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शनिवार को 53 साल बाद अपने बचपन के स्कूल सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल, सतना पहुंचे। इस भावुक अवसर पर उन्होंने छात्रों को सफलता का मंत्र दिया और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक 'ऑपरेशन सिंदूर' पर महत्वपूर्ण बयान दिया। विस्तार से पढ़िए...
जबलपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने जबलपुर में आयोजित अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के बाद कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने जातिगत जनगणना पर अपनी राय स्पष्ट करते हुए कांग्रेस के प्रतिबंध लगाने के प्रयासों पर भी तीखा पलटवार किया। विस्तार से पढ़िए..
पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक वीडियो संदेश जारी कर राज्यवासियों से संवाद किया। उन्होंने कहा-वर्ष 2005 से लगातार बिहार की सेवा करने का अवसर जनता ने उन्हें दिया है। इस दौरान राज्य में विकास व सामाजिक सौहार्द को प्राथमिकता दी गई है। जब हमने शासन संभाला था, तब बिहारी कहलाना एक अपमान माना जाता था। हमने ईमानदारी और पूरी मेहनत से काम किया। विस्तार से पढ़िए..
भोपाल. मध्य प्रदेश में साइबर ठगी का एक नया और गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ ठग जिले के कलेक्टरों के नाम और फोटो (DP) का इस्तेमाल करके सरकारी अधिकारियों से पैसे की मांग कर रहे हैं। बीते सात दिनों में इस तरह की धोखाधड़ी के दो बड़े प्रयास सामने आए हैं, जिनमें खरगोन कलेक्टर IAS भव्या मित्तल और धार कलेक्टर IAS प्रियंक मिश्र के नाम का दुरुपयोग किया गया है। विस्तार से पढ़िए...
जबलपुर. मध्य प्रदेश के सबसे धनी विधायकों में से एक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। जबलपुर हाईकोर्ट ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक से जुड़े एक मामले में विधायक संजय पाठक को पक्षकार बनाते हुए नोटिस जारी किया है और उनसे दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। यह मामला विधायक पाठक और एक कुख्यात अपराधी के बीच व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा और राजनीतिक दबाव के आरोपों से जुड़ा हुआ है। विस्तार से पढ़िए..
भोपाल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) भोपाल महानगर की भेल इकाई ने बी.एस.एस.एस. कॉलेज परिसर में आयोजित किए जा रहे "हेलोवीन सेलिब्रेशन" के विरुद्ध कड़ा विरोध दर्ज कराया। परिषद ने इस आयोजन को भारतीय संस्कृति और सभ्यता के पूर्णतः विपरीत बताते हुए कॉलेज प्रशासन से ऐसे पाश्चात्य और असंस्कारी कार्यक्रमों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। विस्तार से पढ़िए...
चलते- चलते..
हर काम के लिए सही वक्त होता है, बस उसे पहचानना ज़रूरी है। जब तक सही वक्त न आए, तब तक अपने आपको तैयार करिए..!