×

बालों में कौन सा तेल लगाना रहेगा फायदेमंद, अपने हेयर टाइप के हिसाब  से लगाएं पता 

बालों की सही देखभाल के लिए नियमित रूप से तेल लगाना सबसे जरूरी स्टेप माना जाता है, जिसके चलते सदियों ने लोग अपने घर में जो भी तेल रखा होता है, उसे गुनगुना करके बालों में लगा लेते हैं। जबकि ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए।

By: Manohar pal

Nov 05, 20256:15 PM

view6

view0

बालों में कौन सा तेल लगाना रहेगा फायदेमंद, अपने हेयर टाइप के हिसाब  से लगाएं पता 

बालों की सही देखभाल के लिए नियमित रूप से तेल लगाना सबसे जरूरी स्टेप माना जाता है, जिसके चलते सदियों ने लोग अपने घर में जो भी तेल रखा होता है, उसे गुनगुना करके बालों में लगा लेते हैं। जबकि ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए।


दरअसल, हर किसी के बालों का टेक्सचर और जरूरतें अलग होती हैं। ऐसे में हमेशा हर व्यक्ति को अपने हेयर टाइप के अनुसार तेल चुनना चाहिए। गलत तेल का इस्तेमाल बालों को रूखा, चिपचिपा या डैमेज्ड बना सकता है। जबकि अगर आप सही तेल का इस्तेमाल करेंगे तो ये न केवल स्कैल्प को पोषण देता है, बल्कि बालों को मजबूत, मुलायम और चमकदार भी बनाता है।

ज्यादतर लोगों को ये पता ही नहीं है कि उनके बालों के लिए कौन सा तेल बेहतर है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किस हेयर टाइप के लिए कौन सा तेल सबसे अच्छा रहता है और कैसे सही तरीके से तेल लगाकर आप अपने बालों की खूबसूरती वापस पा सकती हैं।

1. ड्राई हेयर के लिए
अगर आपके बाल ड्राई यानी कि काफी ज्यादा रूखे हैं तो आपको हमेशा नारियल के तेल का ही चयन करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि नारियल का तेल डीप मॉइस्चराइजिंग के लिए बेस्ट, स्कैल्प को हाइड्रेट करता है। इससे सर्दी के मौसम में भी बालों को नमी मिलती रहती है।

 
 

2. ऑयली हेयर के लिए

अगर आपके बाल ऑयली यानी कि काफी ज्यादा चिपचिपे हैं तो आपके लिए जोजोबा हेयर से बेहतर कोई तेल हो नहीं सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि जोजोबा तेल हल्का और नॉन-ग्रीसी होता है, जो ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करता है। इससे बालों का चिपचिपापन कम होता है और बालों को पोषण भी मिलता है। 

 

3. डैमेज बालों के लिए 

अगर आपके बाल डैमेज हैं यानि कि दोमुंहे हैं, बेजान हैं तो आपके लिए बादाम का तेल सबसे सही विकल्प है। बादाम के तेल में भर-भर के विटामिन ई पाया जाता है, जोकि बालों को रिपेयर करता है। इसकी मदद से आपके बालों में फिर से जान आ सकती है। 
 
4. नॉर्मल बालों के लिए
अगर आपके बालों में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, और न ही रूखापन या ऑयलीनेस है तो आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है। इसके इस्तेमाल से आपके बालों को प्राकृतिक रूप से पोषण मिलेगा, जिससे बाल जड़ से मजबूत बनेंगे। 
 


5. हेयर ग्रोथ के लिए
अगर आप अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं तो कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करें। कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। इसी वजह से हेयर फॉल कम होता है। ये तेल आपके बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

COMMENTS (0)

RELATED POST

सर्दियों में प्यास न लगे तब भी पिएं पर्याप्त पानी, वरना किडनी और लीवर को हो सकता है गंभीर नुकसान

सर्दियों में प्यास न लगे तब भी पिएं पर्याप्त पानी, वरना किडनी और लीवर को हो सकता है गंभीर नुकसान

सर्दियों में प्यास कम लगती है लेकिन पानी कम पीना किडनी और लीवर के लिए खतरनाक हो सकता है। जानिए सर्दियों में पानी पीना क्यों है जरूरी और कितनी मात्रा सही है।

Loading...

Dec 21, 20257:03 PM

जानिए सर्दियों में किस तरह नहाएं, जिससे न पड़ें बीमार

जानिए सर्दियों में किस तरह नहाएं, जिससे न पड़ें बीमार

सर्दियों में नहाते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। सिर से पानी डालकर नहाने की शुरूआत न करें। हाथ-पैर से शुरू करने के बाद सिर पर पानी डालें।

Loading...

Dec 18, 20254:55 PM

घटाना चाहते हैं पेट की चर्बी? तो ये 5 एक्सरसाइज दिखाएंगी कमाल का असर

घटाना चाहते हैं पेट की चर्बी? तो ये 5 एक्सरसाइज दिखाएंगी कमाल का असर

नए साल से पहले पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं? जानें माउंटेन क्लाइम्बर्स, प्लैंक और HIIT जैसी 5 बेहतरीन एक्सरसाइज के बारे में जो बिना जिम जाए आपको फिट बना सकती हैं।

Loading...

Dec 17, 20253:54 PM

सुरक्षित और नेचुरल तरीके से बाल करना है काले तो अपनाएं ये उपाय 

सुरक्षित और नेचुरल तरीके से बाल करना है काले तो अपनाएं ये उपाय 

सफेद बाल या ग्रे हेयर उम्र बढ़ने, तनाव और लाइफस्टाइल की वजह से जल्दी दिखने लगे हैं। बालों को कलर करने के लिए बाजार में तमाम तरह के हेयर कलर मिलते हैं। केमिकल हेयर कलर से बाल जल्दी काले तो लगते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से बाल कमजोर और रूखे हो जाते हैं।

Loading...

Dec 09, 20256:39 PM

बची हुई चाय को दोबारा गर्म करके पीने क्या होगा, जानें इसके बारे में? 

बची हुई चाय को दोबारा गर्म करके पीने क्या होगा, जानें इसके बारे में? 

हमारे देश में एक बड़ी आबादी को चाय पीना बहुत पसंद है। चाय एक ऐसी पेय है जिसे अधिकतर लोग गर्मा-गर्म ही पीना चाहते हैं। अक्सर कुछ लोग बचे हुए चाय को गर्म करके पीते हैं। समय बचाने के लिए या चाय बर्बाद न हो, इस सोच के साथ सुबह की बची हुई चाय को दोपहर या शाम को फिर से गर्म कर लेते हैं।

Loading...

Dec 09, 20256:28 PM