खबरों के सफरनामे में बात... मोदी की बिहार में सभा की.. बाल-बाल बचे हवाई यात्रियों की.. महाराष्ट्र के मराठा आंदोलन की.. रेल कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर की और मप्र कैबिनेट की.
By: Ajay Tiwari
Sep 03, 20251:05 AM
नमस्कार,
स्टार सुबह.... खबरों के सफरनामे में बात... मोदी की बिहार में सभा की.. बाल-बाल बचे हवाई यात्रियों की.. महाराष्ट्र के मराठा आंदोलन की.. रेल कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर की और मप्र कैबिनेट की.
दरभंगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के दरभंगा में कांग्रेस-आरजेडी की वोटर अधिकार रैली के दौरान उनकी मां को गाली देने के मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी। मोदी ने कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि समृद्ध परंपरा वाले बिहार में ऐसी स्थिति पैदा होगी, जहां मां के सम्मान को ठेस पहुंचाई जाएगी। विस्तार से पढ़िए...
नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर से पश्चिम बंगाल के कोलकाता के लिए रवाना इंडिगो के विमान को आपाताकालीन परिस्थितियों में वापस लौटना पड़ा। दरअसल, आसमान में एक पक्षी के टकराने के बाद पायलट ने विमान को वापस नागपुर लौटाने का फैसला किया। विमान में 272 यात्री सवार थे। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के आरोप में चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह नोटिस नई दिल्ली के जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा भेजा गया है। विस्तार से पढ़िए...
मुंबई. मराठा समुदाय के आरक्षण की मांग को लेकर पांच दिनों से चल रहा आंदोलन समाप्त होने के कगार पर है। बॉम्बे हाईकोर्ट की सख्ती के बाद आंदोलन के नेता मनोज जरांगे ने कुछ शर्तों पर सरकार की सहमति मिलने के बाद अनशन खत्म करने की बात कही है। इस लेख में, हम आंदोलन के मुख्य पहलुओं, सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और मनोज जरांगे की मांगों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से घोषणा की थी कि इस बार दिवाली पर लोगों को डबल गिफ्ट मिलेगा। इसमें जीएसटी दरों में कमी शामिल है। माना जा रहा है कि खाने पीने की अधिकांश चीजें सस्ती हो सकती हैं। इसी सिलसिले में बैठकों का दौर मंगलवार से शुरू हो गया है। विस्तार से पढ़िए...
https://starsamachar.com/Publics-expectation...-GST-will-be-reduced-by-10-percent-on-175-products
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में राज्य के समग्र विकास, स्वास्थ्य नीतिगत विषयों और प्रशासनिक फैसलों पर चर्चा की गई। कैबिनेट ने नल-जल योजना के लिए 9026 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. आयकर विभाग ने भोपाल, इंदौर और मुंबई सहित कई शहरों में एक साथ कार्रवाई करते हुए तीस से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई भोपाल के एमपी नगर स्थित साइंस हाउस और इंदौर में उससे जुड़े सहयोगी संस्थानों पर हो रही है। छापे के दौरान टैक्स चोरी से जुड़े भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनकी विभागीय टीम जांच कर रही है। विस्तार से पढ़िए..
भोपाल. भारतीय रेलवे और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते के तहत, एसबीआई में वेतन खाता रखने वाले रेलवे कर्मचारियों के लिए बीमा कवरेज में भारी वृद्धि की गई है। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. टीटी नगर में 19 वर्षीय युवती का शव उसके ही घर में मिला है। अक्टूबर में उसकी शादी होनी थी और घर में तैयारियां चल रही थीं। उसके गले पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। यह लेख इस सनसनीखेज वारदात और पुलिस जांच से जुड़े अहम पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देता है। विस्तार से पढ़िए...
चलते-चलते..
किसी ने क्या खूब कहा है.. दूसरों में बुराइयां देखने के पहले खुद का आत्म अवलोकन जरूर करें। हो सकता है जो आपका बुरा लगता है वो आपको पसंद न हो.