7 अगस्त 2025 की सुबह की मुख्य सुर्खियां: आरबीआई का फैसला, पीएम मोदी की चीन यात्रा, हिमाचल में बादल फटने से तबाही, एमपी विधानसभा में मोटरयान विधेयक और आदमपुर खंती पर CPCB की रिपोर्ट।
By: Ajay Tiwari
Aug 07, 20251:08 AM
नमस्कार,
स्टार सुबह 07 अगस्त 2025 में आपका स्वागत है। आज के खबरों के सफरनामे में बात.. आरबीआई के फैसले की.. मोदी की चीन जाने की तैयारी की.. हिमाचल में बादल के फटने और मप्र विधानसभा में मोटरयान विधेयक की और आदमपुर छावनी की रिपोर्ट की...
नई दिल्ली. भारतीय भारतीय रिजर्व बैंक ने आज देश की मौद्रिक नीतियों से जुड़े बड़े एलान किए। मौद्रिक नीति समिति की तीन दिनों की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने ब्याज दरों पर भी अहम जानकारी दी। उन्होंने एमपीसी के फैसलों को देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति और भावी रणनीतियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण करार दिया।विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन जाएंगे। यह दौरा 2020 में गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़प के बाद पीएम मोदी की पहली चीन यात्रा होगी। इससे पहले वह 2018 में चीन गए थे। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी छठी चीन यात्रा होगी।विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. उत्तराखंड में बादल फटने के बाद बुधवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर स्थित तंगलिंग में भी बादल फटने की घटना सामने आई है। फिलहाल यहां बाढ़ जैसे हालात हैं। घटना का एक भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें पहाड़ से चट्टान और मलबे का सैलाब नीचे सड़क पर गिरते दिखा। अचानक आई बाढ़ से कैलाश यात्रा रूट पर दो पुल बह गए। विस्तार से पढ़िए...
मोहाली. पंजाब के मोहाली में एक फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ। जहां एक सिलेंडर फटने से तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। यह हादसा ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट होने से हुआ है। दरअसल, पंजाब के मोहाली के फेज-9 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को एक ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार विस्फोट हो गया है। इस हादसे में दो मजदूरों, देवेंद्र और आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक 2025 पारित कर दिया गया। इस दौरान कांग्रेस ने इसका विरोध किया और सरकार पर कई आरोप लगाए। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल की आदमपुर कचरा खंती में बार-बार लगने वाली आग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। इसमें सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने अपनी 80 पन्नों की रिपोर्ट पेश कर दी है, जिसमें आदमपुर खंती की स्थिति को बेहद खराब बताया गया है। विस्तार से पढ़िए...
ग्वालियर. बुधवार सुबह बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में 32 लाख रुपये की बड़ी लूट हो गई। दो अपाचे बाइकों पर सवार तीन बदमाशों ने शराब कारोबारी के मुनीम आशाराम कुशवाह को कट्टे की नोक पर रोककर कैश से भरा बैग छीन लिया। यह घटना कोटेश्वर मंदिर के पास हुई, जब मुनीम स्कूटी से बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था। विस्तार से पढ़िए..
सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। चुरहट थाना क्षेत्र के बरिगवा गाँव में चार युवकों ने एक दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने पहले युवती के प्रेमी को लाठियों से बेरहमी से पीटा, फिर उसे बेसुध कर युवती को जबरन जंगल में ले गए। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है। विस्तार से पढ़िए..
चलते-चलते...
“अपनी प्रशंसा आप स्वयं न करें, यह कार्य आपके सत्कर्म स्वयं करा लेंगे”...✍️