×

भोपाल में 'भारतीय गढ़ वार्ता पार्टी' का अनोखा विरोध: ट्रंप की 'तेरहवीं'की

भोपाल में 'भारतीय गढ़ वार्ता पार्टी' ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के खिलाफ 50% टैरिफ लगाने की नीति का अनोखे ढंग से विरोध किया. पार्टी ने ट्रंप के पुतले का 'त्रयोदशी कार्यक्रम' आयोजित कर उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. जानिए क्या है यह पूरा मामला और भारतीय व्यापार पर इसका क्या असर पड़ेगा.

By: Ajay Tiwari

Sep 13, 20256:15 PM

view10

view0

भोपाल में 'भारतीय गढ़ वार्ता पार्टी' का अनोखा विरोध: ट्रंप की 'तेरहवीं'की

भोपाल. स्टार समाचार वेब

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर, भारतीय गढ़ वार्ता पार्टी (Indian Republican Party) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत-विरोधी व्यापार नीतियों के खिलाफ एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन 27 अगस्त से लागू हुए 50% टैरिफ के विरोध में था, जिसने भारतीय निर्यातकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण 'गद्दार डोनाल्ड ट्रंप का त्रयोदशी कार्यक्रम' था. कार्यकर्ताओं ने ट्रंप के पुतले को जूतों की माला पहनाई और नारेबाजी की. इस दौरान लोगों को भोजन भी कराया गया, जो 'तेरहवीं' की पारंपरिक रस्म का हिस्सा है.

ट्रंप को सद्बुद्धि देने का प्रयास

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला ने इस प्रतीकात्मक कार्यक्रम के पीछे की वजह बताई. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन ट्रंप की 'दोषपूर्ण मानसिकता और विक्षिप्त सोच' को दर्शाता है. उनका मानना है कि भारत और अमेरिका के सदियों से चले आ रहे अच्छे संबंधों के खिलाफ यह कदम दोनों देशों की दोस्ती को नुकसान पहुंचाएगा.

शुक्ला ने यह भी बताया कि 1 सितंबर को ट्रंप के पुतले का अंतिम संस्कार किया गया था और यह 'तेरहवीं' का कार्यक्रम उसी का हिस्सा है. उनका मानना है कि इस तरह के सांकेतिक विरोध से ट्रंप को सद्बुद्धि मिलेगी और वह 50% का अनावश्यक टैरिफ खत्म करेंगे.

'स्वदेशी' और 'आत्मनिर्भरता' को बढ़ावा

आयोजकों ने इस मुहिम को भारत में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करने से जोड़ा. उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका भारत को नुकसान पहुंचाने वाली नीतियों पर अमल करता है, तो ऐसे सांकेतिक विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे.

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के अनुसार, 50% का यह नया टैरिफ भारत के लगभग ₹5.4 लाख करोड़ के निर्यात को प्रभावित कर सकता है. इससे अमेरिका में भारतीय कपड़े, रत्न-आभूषण, फर्नीचर और सी-फूड जैसे उत्पादों की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे उनकी मांग में भारी गिरावट आने की आशंका है. इसका सीधा फायदा चीन, वियतनाम और मेक्सिको जैसे कम टैरिफ वाले देशों को होगा, और भारतीय कंपनियों की अमेरिकी बाजार में हिस्सेदारी कम हो जाएगी.

COMMENTS (0)

RELATED POST

छत्तीसगढ़ का फरार सूदखोर तीन माह बाद मध्यप्रदेश में गिरफ्तार

1

0

छत्तीसगढ़ का फरार सूदखोर तीन माह बाद मध्यप्रदेश में गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे कुख्यात सूदखोर को पकड़ा है जो कि छत्तीसगढ़ से फरार होकर यहां छुपा था। सूदखोर का नाम वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी तोमर बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ से आई रायपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Loading...

Nov 09, 202512:22 PM

राहुल बोले- मध्यप्रदेश में भी हुआ वोट चोरी... मेरे पास सबूत है... दिखाऊंगा

1

0

राहुल बोले- मध्यप्रदेश में भी हुआ वोट चोरी... मेरे पास सबूत है... दिखाऊंगा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय मध्यप्रदेश के पचमढ़ी प्रवास पर हैं, जहां उन्होंने रविवार को जंगल सफारी का आनंद लिया और पार्टी नेताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। इस दौरान राहुल ने दावा किया कि भाजपा ने हरियाणा की तरह ही मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में चुनावों में वोट चोरी हुई है।

Loading...

Nov 09, 202511:31 AM

मध्यप्रदेश... देर रात भूकंप के झटकों से हिला रतलाम

1

0

मध्यप्रदेश... देर रात भूकंप के झटकों से हिला रतलाम

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में बीती देर रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। ये झटके कुछ सेकंड तक रहे और पिपलोदा तहसील के मचून गांव में महसूस किए गए।  

Loading...

Nov 09, 202510:35 AM

मध्यप्रदेश में शीतलहर... राजस्थान ठिठुरा... दिल्ली में चरम पर प्रदूषण

1

0

मध्यप्रदेश में शीतलहर... राजस्थान ठिठुरा... दिल्ली में चरम पर प्रदूषण

देशभर में सर्दियां तेज हो रही हैं। उत्तर भारत में तापमान में गिरावट और पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान से दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।

Loading...

Nov 09, 20259:51 AM

MPPSC 2023 Final Result Out: अजीत मिश्रा ने किया टॉप, 229 पदों पर भर्ती

1

0

MPPSC 2023 Final Result Out: अजीत मिश्रा ने किया टॉप, 229 पदों पर भर्ती

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी। अजीत मिश्रा 966 अंकों के साथ टॉपर बने। कानूनी विवादों के बाद 229 पदों पर चयन हुआ। टॉप 10 में 3 महिलाएँ शामिल।

Loading...

Nov 09, 202512:27 AM